5 मौके जब वनडे क्रिकेट में बल्लेबाज ने बनाए 150 से भी ज्यादा रन फिर भी टीम को मिली हार


वनडे क्रिकेट में कई बार ऐसा भी हुआ जब किसी बल्लेबाज ने 150 से भी ज्यादा रन बनाए और टीम को हार का सामना करना पड़ा। साल 2006 में रिकी पोंटिंग ने 163 रन की सर्वश्रेष्ठ पारी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली थी। लेकिन उनकी टीम 400 से भी ज्यादा रन बनाकर हार गई थी। वहीं वनडे क्रिकेट के इतिहास में इंग्लैंड के रॉबिन स्मिथ पहले बल्लेबाज थे, जिन्होंने 150 से ज्यादा रन बनाया फिर भी उनकी टीम हार गई थी। जबकि अबतक 16 ऐसे मौके आएं हैं, जब बल्लेबाज ने 150 से भी ज्यादा रन बनाए और टीम को हार का सामना करना पड़ाः

चार्ल्स कॉवेंट्री, 194 रन नाबाद

बुलावायो में साल 2009 में जिम्बॉब्वे के बल्लेबाज चार्ल्स कॉवेंट्री ने रिकॉर्ड 194 रन की पारी खेली थी। जिसमें 16 चौके व 7 छक्के शामिल थे और जिम्बॉब्वे ने 8 विकेट खोकर 312 रन स्कोर खड़ा किया। जवाब में बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने 154 रन की पारी खेलकर दो ओवर पहले ही अपनी टीम को जीत दिला दी।

मैथ्यू हेडन, 181 रन नाबाद

साल 2007 में न्यूजीलैंड के वेलिंग्टन में ऑस्ट्रेलिया व कीवी टीम के बीच वनडे मुकाबला हुआ था। जिसमें मैथ्यू हेडन ने 11 चौके व 10 छक्के लगाते हुए 181 रन की नाबाद पारी खेली। जिसकी मदद से ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट खोकर 346 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए मुकाबले को एक विकेट से जीत लिया।

एविन लुईस, 176 रन नाबाद

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच साल 2017 में लंदन के द ओवल मैदान में हुए वनडे मुकाबले में एविन लुईस ने 129 गेंदों में 176 रन की नाबाद(रिटायर्ड हर्ट) पारी खेली। लुईस की इस पारी के बदौलत कैरेबियाई टीम ने 357 रन का स्कोर बनाया। जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 27.1 ओवर में 5 विकेट खोकर 181 रन बनाए। उसके बाद बिना विकेट गंवाए अंग्रेजों ने 8 ओवर में 77 रन बनाए। लेकिन उसके बाद बारिश आ गई और डकवर्थ लुईस नियम से वेस्टइंडीज को हार का सामना करना पड़ा।

सचिन तेंदुलकर 175 रन

साल 2009 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 मैचों की वनडे सीरीज का पांचवां मुकाबला हैदराबाद में खेला गया था। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 350 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया ने इस स्कोर का पीछा करना शुरू किया और एक समय ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम इस लक्ष्य को हासिल कर लेगी। क्योंकि 19 चौके व 4 छक्के की मदद से सचिन तेंदुलकर ने 175 रन बनाए थे। लेकिन सुरेश रैना के अलावा अन्य खिलाड़ी उनका साथ नहीं दे पाए और टीम इंडिया मुकाबला अंत में हार गई।

डेविड वॉर्नर, 173 रन

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने साल 2016 में केपटाउन में हुए वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 173 रन की पारी खेली। प्रोटियाज टीम ने पांचवें वनडे मुकाबले में 327 रन बनाए थे, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 296 रन ही बना पाई। वॉर्नर ही एक ऐसे बल्लेबाज थे, दक्षिण अफ्रीका गेंदबाजों का डटकर सामना करहे थे, लेकिन उनके रनआउट होते ही उनकी टीम ऑलआउट हो गई।

0/Post a Comment/Comments