हरमनप्रीत कौर ने गेंदबाजों को दिया जीत का श्रेय
पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में हरमनप्रीत कौर ने कहा कि, आज हमारे गेंदबाजों ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया. वे मेरा काम आसान कर रहे हैं. जो भी आता है गेंदबाजी करने के लिए तत्पर रहता है. जब आपके पास इतने विकल्प हों तो आपका काम बहुत आसान हो जाता है. हमारे गेंदबाजों को पूरा श्रेय दिया जाता है. टी20 में फील्ड के हिसाब से गेंदबाजी करना अहम होता है और हम ऐसा करने में सक्षम हैं. पिछले मैच के बाद हम सभी ने चर्चा की कि हमने कुछ खराब गेंदें फेंकी. यास्तिका और हेले ने हमें वास्तव में अच्छी शुरुआत दी. अब टूर्नामेंट शुरू होने जा रहा है क्योंकि पिचें धीमी होने वाली हैं.’
कैसा रहा मैच का हाल
टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आए दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद साधारण रही. सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा सिर्फ 2 बनाकर सायका इशाक की शिकार बन गई. लेकिन दूसरे तरफ मेग लैनिंग ने एक अच्छी पारी खेली, जिसमें उन्होंने 41 गेंदों में 5 चौके की मदद से 43 रन बनाए. जेमिमा रोड्रिग्स ने अंत में 18 गेंदो में 3 चौके की मदद से 25 रन बनाए जिससे दिल्ली कैपिटल्स ने 100 रन पार किए.
105 रन के लक्ष्य का पिछा करने उतरी मुबंई इंडियंस ने की शुरुआत बहुत बेहतर हुई. जहां एक तरफ यस्तिका भाटिया ने 32 गेंदो में 8 चौके में 41 रन बनाए, वहीं दूसरी तरफ से हेले मैथ्यूज 31 गेंदो में 6 चौके की मदद से 32 रनों की पारी खेली. नेट साइवर-ब्रंट ने नाबाद 23 रन और हरमनप्रीत कौर ने नाबाद 11 रन बनाए जिससे मुंबई इंडियंस 8 विकेट जीत गया.
एक टिप्पणी भेजें