भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम टेस्ट खेला जा रहा है जहां ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए पहली पारी में भारत के सामने पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 480 रन बनाए।
बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन शतकीय पारी खेलकर टीम को ड्राइविंग सीट पर पहुंचा दिया है। टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 36 रन बना लिए थे। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान सर रवींद्र जडेजा(Ravindra Jadeja) का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखते ही देखते लाखों लोगों ने सोशल मीडिया पर देखा।
सर जडेजा बने अंपायर
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस जीता ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। उनका यह फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ और टीम ने 480 रनों का विशाल स्कोर बनाया। हालांकि उनकी पारी के दौरान बहुत सारे रोचक मंजर देखने को मिले जिसने इस मैच को और खास बना दिया।
दरअसल जब उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन खेल रहे थे तब एक हास्यास्पद वाकया हुआ। कैमरून ग्रीन क्रीज पर थे और एक गेंद पर विकेट के पीछे खड़े श्रीकर भरत ने उनकी गिल्लियां बिखेर दिये। हालांकि वह बिल्कुल सुरक्षित थे। तभी स्क्वायर लेग पर खड़े रवींद्र जडेजा(Ravindra Jadeja) ने अंपायर की तरफ देखकर हाथ से थर्ड अंपायर को रेफर करने वाला इशारा किया। इसके बाद रवींद्र जडेजा(Ravindra Jadeja) का यह फनी वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोग पसंद भी कर रहे हैं।Ravindra Jadeja becomes umpire during 4th test😂😂 #INDvsAUS #INDvAUS #BGT2023 pic.twitter.com/uJhwCrCqMK
— Rahul Karki (@Rahulkarki417) March 10, 2023
तीसरे दिन का खेल अहम
टॉस जीतकर पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मैच में टीम इंडिया पर अपना दबदबा बना रखा है। पहली पारी में कंगारुओं ने 480 रन बनाए। टीम की तरफ से उस्मना ख्वाजा ने 180 तो वहीं कैमरून ग्रीन ने 114 रन बनाकर बड़े स्कोर का आधार रखा। जवाब में भारत ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बिना कोई विकेट गंवाए 36 रन बना लिए थे। पहले दो टेस्ट गेंदबाजों की बदौलत जीतने के बाद अब बारी टीम इंडिया के बल्लेबाजों की है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम को कुछ करिश्मा करना होगा इस मुकाबले को अपने पक्ष में मोड़ने के लिए।
एक टिप्पणी भेजें