PSL: हारिस रऊफ ने कीरोन पोलार्ड पर बरपाया कहर, 154km की रफ्तार से उड़ाई गिल्लियां, वायरल हुआ VIDEO

PSL: पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ हारिस रऊफ (Haris Rauf) मैदान में अपनी तेज रफ्तार गेंदबाजी के लिए मशहूर हैं। उन्होंने इस बात को पाकिस्तान सुपर लीग के क्वालिफायर (PSL) मैच में साबित भी कर दिया है। हाल ही में हुए मुकाबले में हारिस ने अपनी तेज़ गेंदबाज़ी से बल्लेबाज़ों को भी हैरान कर दिया है। दरअसल, पीएसएल का पहला क्वालिफायर मैच लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तांस के बीच खेला गया। जिसमें हारिस रऊफ ने 154 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) और खुशदिल शाह के खिलाफ खतरनाक गेंदबाजी की।

हारिस रऊफ ने कीरोन पोलार्ड और खुशिदल शाह की उड़ाई गिल्लियां

दरअसल, हाल ही में पीएसएल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया गया है। जिसमें हारिस रऊफ मुल्तान सुल्तांस के बल्लेबाज़ कीरोन पोलार्ड को अपनी गेंदबाजी से डराते हुए दिखाई दें रहे हैं। ऐसे में पोलार्ड का ऑफ स्टंप काफी दूर जाकर गिरता है। इसके बाद हारिस खुशदिल शाह की गिल्लियां उड़ा देते हैं।

इस दौरान हारिश रऊफ की गेंद की रफ्तार 154 किमी प्रति घंटे की थी। हालांकि वह खुशिदल की गिल्लियां 150.3 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पर उड़ाते हैं। बता दें कि ये वाक्य पारी के आखिरी ओवर का था। वहीं, ओवर की दूसरी गेंद पर 57 रन बनाकर पोलार्ड अपना विकेट गंवा बैठते हैं और अगली ही गेंद पर खुशिदल शाह भी बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए।

मुल्तान सुल्तांस ने लाहौर कलंदर्स को 84 रनों से हराया

बता दें कि पीएसएल में चल रहे मैच में लाहौर कलंदर्स को 84 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुल्तान सुल्तांस की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए। वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी लाहौर कलंदर्स 14.3 ओवर में महज़ 76 रनों पर ही पूरी टीम ढेर हो गई। गौरतलब है कि इस दौरान मुल्तान सुल्तांस के गेंदबाज़ शेल्डन कॉटरेल 3 ओवर में 20 रन खर्च कर 3 विकेट चटकाए।  उसामा मीर ने 2 ओवर में 12 रमन लुटा कर 2 विकेट अपने नाम किया।  वहीं, अनवर अली, अब्बास अफरीदी, एहसानुल्लाह और कीरोन पोलार्ड को 1-1 सफलता मिली।

यहां देखें वीडियो_

0/Post a Comment/Comments