टीम इंडिया ने बीते दिन ऑस्ट्रेलिया को चार टेस्ट मैचों की श्रंखला में 2-1 से करारी शिकस्त दे दी। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का अंतिम मुकाबला बिना किसी नतीजे के रहा। दोनों टीमों के कप्तानों की सहमति के बाद मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ। इस मैच के बाद आईसीसी रैंकिंग (ICC Ranking) में भी भारी बदलाव देखने को मिला।
आखिरी मैच में भारत की तरफ से विराट कोहली ने शानदार शतक बनाते हुए एक बेहद यागदार पारी खेली। इस पारी का इनाम उन्हें आईसीसी टेस्ट रैंकिंग (ICC Ranking) में भी मिला। विराट कोहली के अलावा रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल को भी उनके शानदार प्रदर्शन का फायदा पहुंचा है और ये अब अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ (ICC Ranking) रैंकिंग पर पहुंच गए हैं।
अंतिम टेस्ट के हीरो रहे विराट कोहली
विराट कोहली ने अहमदाबाद टेस्ट में अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए जमकर सुर्खियां बटोरी। कंगारुओं के खिलाफ जब उनकी टीम को सबसे ज्यादा जरूरत थी तब लाजवाब बल्लेबाजी करते हुए अपना 28वां टेस्ट शतक बनाया। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 15 चौके की मदद से सम्पूर्ण धैर्य और संयम के साथ 186 रन बनाए।
हालांकि विराट कोहली अपने करियर के आठवें दोहरे शतक से चूक गए लेकिन उनकी इस धैर्यपूर्ण पारी की चारों तरफ जमकर सराहना हुई। 1205 दिनों के लंबे अंतराल के बाद विराट कोहली द्वारा लगाए इस शतक की बदौलत वह आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग (ICC Ranking) में सात स्थान की छलांग लगाकर बल्लेबाजों की सूचि में 13वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
टीम इंडिया को श्रंखला जिताने वाले रविचंद्रन अश्विन
भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में अगर बल्लेबाजों को अगर सबसे ज्यादा परेशान किसी ने किया है तो वो हैं भारतीय स्पिनर खासकर रविचंद्रन अश्विन। इस श्रंखला को टीम इंडिया के नाम करने में कुछ खिलाड़ियों के योगदान को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता जिसमें रविचंद्रन अश्विन का नाम सबसे उपर है।
रविचंद्रन अश्विन ने चार टेस्ट की आठ पारियों में कुल 27 विकेट अपने नाम किए। इसका लाभ उन्हें आईसीसी रैंकिंग (ICC Ranking) में पहुंता है। अश्विन इंग्लैंड के जिमी एंडरसन को पीछे छोड़ टेस्ट में नंबर वन बॉलर बन गए हैं। साथ ही उन्होंने कई मौकों पर बल्ले से भी अहम योगदान दिया जिसकी बदौलत वह (ICC Ranking) ऑलराउंडर की सूची में रवींद्र जडेजा के बाद दूसरे नंबर पर काबिज हो गए हैं।
अनसंग हीरो रहे अक्षर पटेल
यह सीरीज जब शुरु हुई होगी तो किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि नंबर वन टेस्ट टीम का ऐसा हश्र होगा। पहले मुकाबले से ही टीम इंडिया ने कंगारुओं पर दबदबा कायम रखा और तीसरे टेस्ट को छोड़ अन्य सभी मुकाबले को एकतरफा बना दिया। टीम इंडिया की जीत में एक और अनसंग हीरो रहे जिनका नाम है अक्षर पटेल।
अक्षर पटेल वैसे तो अपनी स्पिन गेंदबाजी के लिए ज्यादा जाने जाते हैं और वह टीम में एक बॉलिंग ऑलराउंडर के तौर पर थे लेकिन वह इसके उलट अपनी शानदार बैटिंग से बड़े-बड़े बल्लेबाजों पर भारी पड़े। अक्षर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में चार टेस्ट की पांच पारियों में 88 की औसत से बनाए 264 रनों की बदौलत तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। इसके साथ वह आईसीसी रैंकिंग (ICC Ranking) में बल्लेबाजों की सूची में आठ स्थान उपर 44वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं ऑलराउंडर की सूची (ICC Ranking) में वह एक स्थान के प्रोमोशन के साथ चौथे नंबर आ पहुंचे हैं।
Post a Comment