मुरली विजय ने बताया कैसे खराब फॉर्म से बाहर निकल सकते हैं केएल राहुल, शुभमन गिल को लेकर कही ये बात

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 मार्च से एकदिवसीय सीरीज शुरू हो रही है. इस सीरीज में भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का जगह बनना बहुत ही मुश्किल लग रहा है. क्योंकि युवा बल्लेबाज शुभमन गिल और इशान किशन दोनों शानदार फाॅर्म में चल रहे हैं. ऐसे में भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मुरली विजय ने केएल राहुल के लिए कुछ महत्वपूर्ण सलाह दी है जिसे हम इस लेख में बताने वाले हैं.

क्या करना चाहिए केएल राहुल को

इस वक्त मुरली विजय कतर में चल रहे लीजेंड क्रिकेट लीग के हिस्सा हैं. लेजेंड्स लीग में हिस्सा लेने गए मुरली विजय से केएल राहुल को लेकर सवाल पूछा गया. हिंदुस्तान टाइम्स से खास बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि, केएल राहुल को पता है कि कमबैक करने के लिए उन्हें क्या करना है. मेरे हिसाब से उन्हें अकेला छोड़ दिया जाना चाहिए और इस तरह से स्क्रूटनाइज नहीं किया जाना चाहिए जैसा अभी हो रहा है. किसी भी क्रिकेटर के साथ ऐसा हो सकता है. मेरे हिसाब से केएल राहुल को अपने बेसिक पर काम करना चाहिए और मजबूती से वापसी करना चाहिए.’

पृथ्वी और शुभमन पर भी बोले विजय

सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और पृथ्वी शाॅ के बारें में बोलते हुए मुरली विजय ने कहा कि, ‘कुल 15 सुपरस्टार भारत के लिए खेल रहे हैं. अगर आप भारत के लिए खेल रहे हैं तो मेरे लिए आप पहले से ही सुपरस्टार हैं. कला को देखकर बात की जाए तो मुझे पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल की बल्लेबाजी बहुत ही अच्छी लगी. यह सब टॉप के खिलाड़ी है. ऋषभ पंत ने भी भारतीय क्रिकेट के लिए काफी अच्छा काम किया है. उम्मीद करता हूं कि वो जल्द से जल्द पूरी तरह से ठीक हो जाए. श्रेयस अय्यर भी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.’

0/Post a Comment/Comments