भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच 9 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा टेस्ट मैच जीतकर पहले ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह पक्की कर ली है। वहीं, भारत के लिए यह सुनहरा मौका है कि वह यह सीरीज और आखिरी मैच जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश करें, ताकी उन्हें किसी भी दूसरे टीम के हार जीत से न लेना देना पड़े।
मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला चुना और फिलहाल मैच लिखने तक टीम ने एक भी विकेट नहीं खोए हैं। हालांकि आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया को झटका देने के लिए उमेश यादव ने एक सुनहरा मौका विकेटकीपर केएस भरत को दिया था लेकिन वह इसे हासिल करने में कामयाब रहें।
आइए देखें वह तस्वीर
यह घटना 6 वें ओवर की है जब उमेश यादव गेंदबाजी कर रहे थे। दरसअल, गेंद ऑफ स्टंप के बाहर जा रही थी और ट्रेविस हेड ने उसे फ्लिक करने का प्रायस किया। लेकिन गेंद एज लगकर सीधा केएस भारत के दस्तानों की तरफ गई, हालांकि वह कैच पकड़ने में नाकाम रहे और आसान सा कैच ड्रॉप कर दिया। यह देखते ही फैंस का पारा चढ़ गया और उन्होंने केएस भरत को लताड़ गई।#IndvAus Easy Easy.. but dropped by KS Bharat and that too of Travis Head..
— Anurag Sinha (@anuragsinha1992) March 9, 2023
This might prove mighty costly..
Umesh Yadav induced the edge pic.twitter.com/BvYMBK5U6V
आइए देखें फैंस का रिएक्शन
KS Bharat ab tu bhi Virat Kohli ki tarah 12th Man for Australia ban ke baitha hai kya ? 😭#BGT2023 #KSBharat #INDvsAUS
— My Idol Chokali 🤡 (@iamrohitian) March 9, 2023
KS Bharat refusing a chance to get Head >>> BC Lara & Sachin
— Srini (@SoftsignalSrini) March 9, 2023
@Rahultahiliani9 same chances to KS bharat in 4 matches he become failure. And i understand wht are you pointing at. But these public who choose them is ufff. Because public become so lazy to work to choose a guy who give them a work.
— Ashish Merchant (@AshishMerchant3) March 9, 2023
Big blunder by KS Bharat. A simple catch and me missed it. He made similar mistakes in Indore too. He isn't scoring runs and neither being safe behind the wickets! #AUSvsIND pic.twitter.com/Kk4xGIbGAi
— 🅰🅽🆂🅷🆄🅼🅰🅽 🏳️ (@vishwakarmansh1) March 9, 2023
Is shami coming directly from sleep rubbing his eyes ..Ohh I am really in playing 11 ..Then ohhhh I have to bowl 1st over .
— Nikhil Bhardwaj (@rkbnikhil) March 9, 2023
KS bharat was not fully convinced ..Ohh I have not been dropped
Ks Bharat as a cricketer pic.twitter.com/RJ7ftfTy7t
— Y (@DickInBreville) March 9, 2023
केएस की जगह आज मिलने वाला था इशान किशन को मौकाWow, just wanna slap ks bharat.
— Cricket fever (@Cricfeverrr) March 9, 2023
Slap his hard for that dolly drop
.
Anyways, head is slapping him through his runs
इंदौर टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर सका था, इसलिए माना जा रहा है कि चौथे व आखिरी टेस्ट में बदलाव जरूर देखने को मिलेगा।
इंदौर टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के बाद लगातार सवाल उठ रहे हैं। पहले दो टेस्ट मैचों में खराब बल्लेबाजी के कारण केएल राहुल को ड्रॉप होना पड़ा। वहीं दूसरी तरफ विकेटकीपर-बल्लेबाज केएस भरत भी तीनों टेस्ट में अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे हैं। इसलिए उनके प्रदर्शन पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।
ईशान किशन की जगह उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीनों टेस्ट में मौका मिला, लेकिन 5 पारियों में वे मात्र 57 रन ही बना सके हैं। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 23 रन का रहा, जो उन्होंने दिल्ली टेस्ट की दूसरी पारी में बनाया था। ऐसे में ये माना जा रहा था कि चौथे टेस्ट में उनकी जगह ईशान किशन को मौका दिया जा सकता है।
एक टिप्पणी भेजें