शिखर धवन के बेटे जोरावर ने कर दी पापा की सरेआम बेइज्जती! रोहित शर्मा ने गब्बर के बेटे को दी शाबाशी


भारतीय टीम के गब्बर यानी शिखर धवन लंबे समय से भारतीय स्क्वॉड में अपनी जगह नही बना पा रहे हैं. शिखर धवन का जगह युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने ले ली है. शिखर धवन के पास अब सिर्फ आईपीएल ही वह मौका है, जहां वह कुछ चमत्कार करके भारतीय टीम में जगह बना सकते है.

इस लेख में हम एक किस्सा बताएंगे जिसमे शिखर धवन के बेटे जोरावर ने उनकी बेइज्जती करके रोहित शर्मा को बेहतर बल्लेबाज बता दिया.

क्या है किस्सा?

गौरव कपूर द्वारा बनाया गया शो ब्रेकफास्ट विथ चैंपियन में रोहित शर्मा और शिखर धवन अपने-अपने परिवार के साथ आए थे. इंटरव्यू के बीच में गौरव कपूर शिखर धवन के बेटे जोरावर से पूछा गया कि रोहित शर्मा और आपके पापा में कौन बेहतर बल्लेबाज है. इसका जवाब देते हुए जोरावर ने रोहित शर्मा के तरफ हाथ दिखा दिया.

इसके बाद पूरा परिवार हंसने लगा. रोहित शर्मा ने भी जोरावर को शाबासी दी. पिछले साल शिखर धवन का तलाक हो गया था. जिसके बाद जोरावर अपनी मां के साथ रहने लगा. शिखर धवन को कुछ समय मिलता है, जिससे वह अपने बेटे से बात कर सकते हैं या मिल सकते हैं.

आईपीएल में करेंगे वापसी

बाहर होने से पहले शिखर धवन लंबे समय से आउट ऑफ फाॅर्म चल रहा थे. शिखर को बीसीसीआई ने बहुत मौका दिया, लेकिन वह इसको भुना नही सके. अब एक अंतिम मौके के रूप आईपीएल बचा हुआ है, जहां शिखर धवन, पंजाब किंग्स की कप्तानी करने वाले हैं. अगर शिखर धवन, आईपीएल में 600 रन प्लस कर सकते हैं, तब कही न कही उनको फिर से टीम इंडिया में वापसी मिल सकती है.

कैसा है शिखर धवन का क्रिकेट कैरियर

शिखर धवन ने अब तक आईपीएल में कुल 206 खेले है जिसमे 35 की औसत से 6244 रन बनाए हैं. वही टी-20 क्रिकेट में शिखर ने 27 की औसत 2759 रन बनाए हैं. एकदिवसीय क्रिकेट में शिखर धवन ने 6 हजार से अधिक तो टेस्ट क्रिकेट में 2 हजार से अधिक रन बनाए हैं.

0/Post a Comment/Comments