‘वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में उसका खेलना तो तय है’ टीम इंडिया के इस युवा खिलाड़ी को लेकर सौरव गांगुली ने कर दी भविष्यवाणी


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए चार मैचों की टेस्ट सीरीज पर कब्जा करने के बाद अब टीम इंडिया (Team India) की नजर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की ट्रॉफी पर है जिसके लिए पूरी तरह से मेहनत की जा रही है.

आपको बता दें कि इस सीरीज के दौरान टीम इंडिया (Team India) के कई खिलाड़ियों को अपने शानदार प्रदर्शन का फायदा मिला जहां एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसे लेकर अब सौरव गांगुली ने जो कहा है वह काफी रूप से चर्चा में आ चुका है.

शानदार फॉर्म में हैं Team India का यह खिलाड़ी

सौरव गांगुली ने जिस खिलाड़ी की बात की है वह कोई और नहीं शुभमन गिल है. उन्होंने केएल राहुल की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया (Team India) में बतौर ओपनर शानदार भूमिका निभाई है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू करते ही कमाल का प्रदर्शन दिखाया लेकिन उन्हें टेस्ट टीम में जगह पाने के लिए लगभग 1 साल का इंतजार करना पड़ा था लेकिन उनके इस इंतजार का फल शानदार रहा.

सौरव गांगुली ने कर दिया खुलासा

दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ शुभ्मन गिल ने पहला टेस्ट शतक लगाया था और फिर टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में शतकीय पारी खेलकर उन्होंने सीमित ओवर के क्रिकेट में अपने आप को पूरी तरह साबित कर दिया.

यही वजह है कि सौरव गांगुली ने भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में उनके खेलने की दावेदारी को और भी ज्यादा मजबूती दे दी है और एक रोचक और खास बात कही है.

फाइनल खेलना है तय

सौरव गांगुली ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए पहले टीम इंडिया (Team India) को बधाई दी और फिर कहा कि 23 साल के खिलाड़ी शुभमन गिल का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया(Team India) के लिए खेलना तय है जो 7 जून से शुरू होने जा रहा है.

इतना ही नहीं सौरव गांगुली ने आगे कहा कि शुभमन गिल ने टीम में दोबारा अपनी जगह बनाई है और यह उनकी शानदार प्रदर्शन का नतीजा है कि टीम में उन्हें लगातार मौके दिए जा रहे है.

0/Post a Comment/Comments