WPL 2023: धोनी-विराट में कौन होगा एलिस पेरी का ओपनिंग पार्टनर, खूबसूरत महिला क्रिकेटर ने दिया ये जवाब

WPL 2023: Who will be Alice Perry's opening partner in Dhoni-Virat, beautiful female cricketer gave this answer

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने महिला प्रीमियर लीग (WPL) के उद्घाटन सत्र के लिए अपनी टीम में कुछ बेहतरीन क्रिकेटरों को शामिल किया है। तो इन खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज ऑलराउंडर एलिस पैरी भी बैंगलोर की टीम का हिस्सा हैं।

तो ये भी सच है कि स्टार खिलाड़ी होने के बावजूद स्मृति मंधाना की अगुआई वाली आरसीबी को महिला प्रीमियर लीग में मनचाहे नतीजे नहीं मिले हैं. फ्रैचांइजी ने अबतक खेले 4 मुकाबलों में हार मिली है।

वहीं इस मैच के शुरू होने से पहले जब आरसीबी की खिलाड़ी एलिस पेरी से सवाल-जवाब के सेशन में कुछ पूछा गया तो उन्होंने बड़े ही मजेदार अंदाज में जवाब दिया.

आपको बता दें कि गुजरात जायंट्स के खिलाफ मैच से पहले सवाल-जवाब सत्र में जब आरसीबी की खिलाड़ी एलिस पेरी से पूछा गया कि वह विराट कोहली और एमएस धोनी में से किसे अपना ओपनिंग जोड़ीदार चुनेंगी, तो उन्होंने इस सवाल का बड़े ही बड़े अंदाज में जवाब दिया.

एलीस पैरी ने रोमांचक अंदाज में कहा कि वह इस दौरान धोनी और कोहली को मैदान के बाहर खेलते हुए देखना पसंद करेंगी।

सवाल: आप सलामी जोड़ीदार के तौर पर किसे चुनेंगे, कोहली को या धोनी को?

एलिसे पेरी: मैं सलामी बल्लेबाज के रूप में दोनों को एक साथ चुनूंगी ताकि मैं उन्हें बाहर से खेलते हुए देख सकूं।

इसलिए, आरसीबी के प्रशंसक अगले मैच में एलिस पेरी से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे।

0/Post a Comment/Comments