पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने बताया क्यों भारत में सिर्फ 3 दिन में खत्म हो रहा है टेस्ट मैच


इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज चल रही है। अब तक इस सीरीज के तीन टेस्ट मैच हुए और तीनों ही टेस्ट मैच तीन दिन के अंदर खत्म हो गए हैं, जिसके बाद टेस्ट मैचों को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। इसी बीच अब भारत के पूर्व क्रिकेटर ने टेस्ट मैचों के तीन दिन में खत्म होने का कारण बताया है।

आरपी सिंह ने दिया जबाव

भारत के पूर्व क्रिकेटर आर पी सिंह ने इवेंट में हिस्सा लिया। जहां उन्होंने भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चल रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज के मैचों का तीन दिन में खत्म होने का कारण बताया।

उन्होंने तीन दिन टेस्ट मैचों के खत्म होने के पीछे का कारण बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन बताया और उनकी खराब तकनीक को बताया।

भारत के पूर्व क्रिकेटर आर पी सिंह ने एक इवेंट के दौरान कहा कि‘हमें पिच को दोष देने की बजाय खुद अच्छा खेलना चाहिए और अपने परफॉर्मेंस में सुधार लाना चाहिए। दोनों ही टीमें एक ही पिच पर खेल रही थीं और जिस टीम ने ज्यादा अच्छा खेला उसने जीत हासिल की।’

जिसके बाद दोनों टीमों के बल्लेबाजों के प्रदर्शनों पर भी सवाल उठना खड़े हो गए हैं।

रोहित शर्मा ने भी दी थी प्रतिक्रिया

आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब तीन दिन में टेस्ट मैच खत्म होने का मामले को लेकर किसी क्रिकेटर ने बयान दिया था। इस मामले पर चौथे टेस्ट के बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था,

‘पिच को लेकर काफी ज्यादा चर्चा हो रही है। जब भी हम भारत में खेलते हैं तो सारा फोकस केवल पिच पर ही होता है। लोग नाथन लियोन के बारे में सवाल क्यों नहीं पूछ रहे हैं। उन्होंने कितनी जबरदस्त गेंदबाजी की ? पुजारा ने कितनी बेहतरीन पारी खेली, जबकि उस्मान ख्वाजा ने भी बढ़िया तरीके से खेला?’

इस बयान के बाद कई लोग रोहित शर्मा का समर्थन भी करने लगे हैं। अब इसी बीच लोगों के मन में चौथे टेस्ट मैच की पिच को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं कि सीरीज के चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में किस तरह की पिच दी जाएगी।

0/Post a Comment/Comments