भारतीय टीम का तीनों फॉर्मेट में नंबर एक बनने का सपना टूट गया। मंगलवार को जारी ताजा आईसीसी रैकिंग में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम मैच ड्रॉ करा कर नंबर 2 स्थान पर ही काबिज रह पाई। यदि टीम इंडिया अंतिम मुकाबला जीत लेती तो टीम इंडिया तीनों फॉर्मेट में पहली बार नंबर बन सकती थी। लेकिन टीम इंडिया यह सपना अधूरा ही रह गया।
दक्षिण अफ्रीका साल 2012 में बनी थी नंबर 1
भारतीय टीम यदि अंतिम टेस्ट मैच जीत लेती तो वह दक्षिण अफ्रीका के बाद क्रिकेट इतिहास में यह कारनामा करने वाली दूसरी बन सकती थी। क्रिकेट इतिहास में अब तक सिर्फ एक बार एक टीम ही तीनों फॉर्मेट में नंबर एक बन पायी है और वह दक्षिण अफ्रीका। जिसने साल 2012 में इंग्लैंड की टीम को एकदिवसीय सीरीज में पटखनी देकर इतिहास रचा था।
उस समय दक्षिण अफ्रीका पहली ऐसी टीम बनी थी जो एकदिवसीय, टी20 और टेस्ट क्रिकेट में नंबर 1 बनी थी। उस समय टेस्ट और एकदिवसीय क्रिकेट में टीम के कप्तान ग्रीम स्मिथ थे।
उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका को काफी लंबे नंबर 1 टीम बना रखा था। उन्होंने साल 2013 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।
अंतिम दिन ड्रॉ हो गया था मैच
वही आगर हम भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मुकाबले की बात करें तो मुकाबला अंतिम दिन ड्रॉ के नतीजे पर आकर समाप्त हो गया। इसी के साथ भारत ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। यह भारत की लगातार चौथी बॉर्डर – गावस्कर ट्राॅफी जीती है। वहीं भारतीय सरजमीं पर लगातार 13वीं सीरीज़ जीत है।
इसी के साथ भारतीय टीम ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी जगह बना ली है। यह भारत का लगातार दूसरा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल होगा। इसके पहले साल 2021 में भारत फाइनल में पहुंचा था। जहां भारत को न्यूजीलैंड के हाथों 8 विकेट से शिकस्त मिली थी। इस बार भारत का फाइनल आॅस्ट्रेलिया की टीम से होगा। फाइनल मुकाबला 7 जून से लंदन के द ओवल में खेला जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें