भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है तो वही कंगारू टीम को इस मुकाबले में हराने के लिए भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन ने बदलाव करते हुए सिराज की जगह शमी को मौका दिया है। टीम से बाहर होने के बाद सिराज काफी मायूस दिखाई दिए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
प्लेइंग 11 में जगह न मिलने का छल्का दर्द
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रही निर्णायक मुकाबले से अपनी प्लेइंग इलेवन बदलाव करते हुए मोहम्मद सिराज की जगह शमी को मौका दिया है।
वहीं चौथे मुकाबले में टीम से बाहर होने के बाद टीम का यह तेज गेंदबाज काफी निराश दिखाई दिया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
— javed ansari (@javedan00643948) March 9, 2023ईशान किशन ने की दिल बहलाने की कोशिश
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में सिराज के हाव भाव साफ तौर पर बता रहे हैं कि टीम में जगह ना मिलने से काफी ज्यादा निराश हैं गुमसुम बैठे हुए हैं जहां केएल राहुल और ईशान किशन एक साथ बैठे हुए हैं।
तो वहीं मोहम्मद सिराज पीछे बिल्कुल गुमसुम दिखाई दिए उनके उदासी उनके दोस्त ईशान से देखी नहीं गई और उन्होंने अपने पास में पड़ी खाली चेयर को उन्हें ऑफर किया जिसके बाद सिराज आगे आ गए और केएल राहुल, ईशान और सिराज ने मुकाबले का लुफ्त उठाया। बता दें कि यह तीनों ही खिलाड़ी निर्णायक मुकाबले का हिस्सा नहीं है।
Post a Comment