Women's T20 WC: रोहित शर्मा को पछाड़ हरमनप्रीत कौर ने रचा इतिहास, T20I क्रिकेट में कर दिया बड़ा कारनामा


टी20 विश्व कप के ग्रुप B में भारत और इंग्लैंड के बीच महत्वपूर्ण मैच खेला जा रहा है। 18 फरवरी को खेले जा रहे इस मैच में भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया है। इस मैच में टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक परिवर्तन किया है, उन्होंने देविका वैध की जगह शिखा पांडे को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। 

ये मैच हरमनप्रीत के लिए बहुत खास है, क्योंकि ये मैच उनके टी20 करियर का 149वां मैच है। इस मैच को खेलते ही उन्होंने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है, वो महिला और पुरुष दोनों वर्गों में ही सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। उन्होंने सबसे टी20 मैच खेलने का नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।  

हरमन ने बनाया नया रिकॉर्ड 

भारत की महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत ने सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। पहले 148 मैच खेलने का ये रिकॉर्ड संयुक्त रूप से उनके और और मेंस टीम के कप्तान रोहित शर्मा के नाम था, लेकिन अब उन्होंने रोहित को पीछे छोड़ दिया है। अब उनके नाम कुल 149 मैच हो गए हैं।

कौर ने विमेंस और मेंस दोनों कैटेगरी को मिलाकर सबसे ज्यादा टी20 मैच खेले हैं। इस लिस्ट में शामिल अन्य नाम हैं सूजी बेट्स 142 मैच और डेनिएल व्याट 141 मैच। हरमन ने अपने करियर में कई बड़ी-बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं, अब उनमें ये उपलब्धि भी जुड़ गई है। 

सर्वाधिक टी20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी -

149 मैच : हरमनप्रीत कौर*

148 मैच : रोहित शर्मा

142 मैच : सूजी बेट्स

141 मैच : डेनिएल व्याट

इस मैच के लिए दोनों देशों की प्लेइंग इलेवन -

भारत की प्लेइंग इलेवन -

शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), शिखा पांडे, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़ और रेणुका ठाकुर सिंह। 

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन - 

सोफिया डंकले, डेनिएल व्याट, एलिस कैप्सी, नेट साइवर ब्रंट, हीथर नाइट (कप्तान), एमी जोन्स (विकेटकीपर), कैथरीन साइवर ब्रंट, सोफी एक्लेस्टोन, चार्लोट डीन, सारा ग्लेन और लॉरेन बेल। 

0/Post a Comment/Comments