VIDEO: पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद “झूमे जो पठान” पर विराट – जडेजा ने किया धमाकेदार डांस, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

virat kohli: भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) बैटिंग के दौरान जितने गंभीर रहते हैं, उतना ही कई बार मस्ती-मज़ाक भी करते हैं। फैंस को भी विराट का मस्तमौला अंदाज़ ख़ूब पसंद आता है। उनके साथी खिलाड़ी रवींद्र जडेजा भी लगभग उसी मिज़ाज के खिलाड़ी हैं। दरअसल, बीते दिन ही भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच खेला गया।

पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने 132 रनों से कंगारू टीम के खिलाफ जीत हासिल की। वहीं, मैच खत्म होने के विराट कोहली अपने साथी खिलाड़ियों के साथ नाचते हुए दिखाई दिए। अब इस दौरान का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

“झूमे जो पठान” पर नाचे विराट – जडेजा

भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border gavaskar trophy) खेला जा रहा है। चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों से पटखनी दी। मैच के दौरान विराट कोहली(Virat Kohli) और रवींद्र जडेजा डांस करते हुए कैमरे में कैद हो गए। अब यह Video सोशल मीडिया पर हर जगह वायरल हो रहा है।

दरअसल दोनों फिल्म पठान के एक गाने “झूमे जा पठान” पर थिरकते हुए नज़र आ रहे हैं। विराट शाहरुख खान की फिल्म के इस गाने के स्टेप्स करने लगते हैं तो जडेजा भला क्यों पीछे रहते। जडेजा ने भी कदम से कदम मिलाकर विराट का साथ दिया।

सोशल मीडिया पर फैंस दोनों क्रिकेटरों की जुगलबंदी को खूब पसंद कर रहे हैं। इतना ही नहीं,लोग वीडियो पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया भी व्यक्त कर रहे हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा- “वाह क्या डांस है ” तो वहीं एक अन्य ने लिखा- “इससे शानदार और क्या हो सकता है ”

भारत का शानदार आगाज़

भारत ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border gavaskar trophy) के पहले मैच में कंगारुओं को हराकर श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली। टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया था। पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 177 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के शानदार शतक और पुछल्ले बल्लेबाजों की धुंआधार पारियों की मदद से 400 रन बनाए।

223 रनों की बढ़त बनाकर भारत ने अपनी जीत पहले ही सुनिश्चित कर ली थी। रही सही कसर भारतीय स्पिनर्स ने पूरी कर दी। भारत ने मुकाबला बड़े अंतर से जीत लिया। सीरीज का दूसरा मुकाबला 17 फरवरी से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।

0/Post a Comment/Comments