
सनराइजर्स हैदराबाद ने साल 2016 में टाइटल अपने नाम किया था. अब टीम मैनेजमेंट को उम्मीद थी कि सनराइजर्स हैदराबाद एक बार फिर से एडम मार्करम के कप्तानी में चैंपियन बनेगी.
कैसा रहा मार्करम का कैरियर
28 साल के ऑलराउंडर एडेन मारक्रम का रिकॉर्ड टी20 में बेहतरीन है. वे ओवरऑल टी20 के 107 मैच में 34 की औसत से 2770 रन बना चुके हैं. एक शतक और 21 अर्धशतक लगाया है. स्ट्राइक रेट 132 का है. इस ऑफ स्पिनर 26 विकेट भी लिए हैं. 21 रन देकर 3 विकेट बेस्ट प्रदर्शन है. आईपीएल 2022 में भी उन्होंने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया था.
एडम मार्करम ने अभी हाल में हुए साउथ अफ्रीका टी20 लीग के फाइनल में सनराइजर्स ईस्टर्न कैप ने प्रिटोरिया कैपिल्टस को 4 विकेट से हराया. कैपिटल्स ने पहले खेलते हुए 135 रन बनाए थे.
जवाब में सनराइजर्स ने 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया था. फाइनल में कप्तान एडेन मारक्रम ने 26 रन बनाए थे. ऐसे में प्रदर्शन की उम्मीद थी सनराइजर्स हैदराबाद को भी होगी.
IPL 2023 SRH Team:
हैरी ब्रुक, राहुल त्रिपाठी, मयंक अग्रवाल, हेनरिच क्लासेन, एडेन मार्करम, ग्लेन फिलिप्स, उपेन्द्र यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, अनमोलप्रीत सिंह, समर्थ व्यास, सनवीर सिंह, मयंक डागर, विवरांत शर्मा, अब्दुल समद, मार्को यानसेन, अभिषेक शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक, फजहलहक फारूकी, कार्तिक त्यागी, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, अकील हुसैन, आदिल रशीद, मयंक मार्कंडे
एक टिप्पणी भेजें