IND vs AUS: भारतीय टीम के सामने ऑस्ट्रेलिया ने टेके घुटने, दूसरे दिन ही जीत की तरफ अग्रसर हुआ भारत


आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खेला गया. कल 77 रन से आगे खेलती हुई भारतीय टीम दूसरे टीम का खेल खत्म होने तक 321 रन बना ली थी. हरफ़नमौला खिलाड़ी रविन्द्र जडेजा 66 और अक्षर पटेल 52 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं. इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शतक लगाकर भारत को एक अच्छे पोजिशन में लाने का काम किया था.

ऐसी रही भारत की बल्लेबाजी

कल 77 रन से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही. लेकिन इसके कुछ ही देर बार ही नाइटवाच मैन के रूप में अश्विन सिर्फ 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद चेतेश्वर पुजारा 7 और विराट कोहली 12 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन दूसरे तरफ से कप्तान शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की. रोहित शर्मा ने 120 रन बनाया जिसमे 15 चौके और 2 छक्के शामिल थे.

दूसरी तरफ हरफनमौला खिलाड़ी रविन्द्र जडेजा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक ठोक दिया. जडेजा दिन का खेल खत्म होने तक 66 रन बनाकर खेल रहे थे. दूसरी ओर अक्षर पटेल भी सहजता के साथ खेलते हुए 52 बना लिए है.

टॉड मर्फी ने लिया पांच विकेट

पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी कुछ खास नही रही लेकिन ऑफ स्पिनर टाॅड मर्फी ने कमाल की गेंदबाजी की. आप से बता दे कि टॉड मर्फी का यह डेब्यू मैच है.

पहले पारी में टॉड मर्फी ने 33 ओवर में 79 रन देकर पांच विकेट झटके. दूसरी तरफ नाथन लियोन और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को एक-एक विकेट मिला.

पहले दिन क्या हुआ था

टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत कुछ ख़ास नही रही. ऑस्ट्रेलिया के सालामी बल्लेबाज इस मैच में कुछ खास नही कर सके और सिर्फ 6 रन के अंदर ही दोनों बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर ने 1-1 रन का योगदान दिया.

लेकिन इसके बाद मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ के बीच एक अच्छी साझेदारी हुई जिससे ऑस्ट्रेलिया कुछ देर के लिए अच्छे पोजिशन पर आ सका. लाबुशेन ने 49 तो स्टीव स्मिथ ने 37 रनों की पारी खेली. अंतिम में हैंड्सकॉम्ब और एलेक्स कैरी ने अच्छी पारियां खेली. लेकिन कुछ मिलाकर ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ 177 रन बना सकी. जवाब में भारत का स्कोर 77 रन पर एक विकेट था.

0/Post a Comment/Comments