Ind Vs Aus 2nd Test: आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी के दूसरे टेस्ट का दूसरे दिन का खेल खेला जा रहा है. कल ऑस्ट्रेलियाई टीम 263 रन पर आलआउट हो गई थी. जवाब में भारतीय टीम ने आज टी-ब्रेक तक 179 रन बना लिया है जबकि भारत ने 7 विकेट भी खो दिया है.
हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल 28 रन और रवि अश्विन 11 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. दूसरे दिन के खेल में रविन्द्र जडेजा जब बल्लेबाजी कर रहे थे तब उन्हें स्टीव स्मिथ ने गले लगा लिया.
जडेजा को स्मिथ ने गले लगा लिया
दरअसल भारत की पारी के दौरान स्टीव स्मिथ अपने फील्डिंग से जडेजा पर काबू पाना चाह रहे थे. लेकिन जडेजा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के मुश्किल पिच पर 26 रनों की पारी खेली. जडेजा के पारी के दौरान फील्डिंग करते वक्त ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ जडेजा से टकरा गए जिसके बारे उन्होंने जडेजा को गले लगा लिया.
इससे पहले जब पहला टेस्ट हुआ था तब जडेजा के शानदार गेंदबाजी पर स्टीव स्मिथ थम्स अप दिखा रहे थे. दोनों खिलाड़ियों के बीच यह जुगलबन्दी दर्शकों को खूब रास आ रही है.Jadeja aur Smith Ka 'YARAANA'#INDvAUS pic.twitter.com/5LGR09lkGG
— Nitin Kumar (@NitinKu29561598) February 18, 2023
कैसी रही है भारतीय पारी
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 263 रन का स्कोर बनाया था. जिसके जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत हर मैच की तरह इस मैच में भी कुछ ख़ास नही रही और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल सिर्फ 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके तुरंत बाद 100 वां टेस्ट खेल रहे चेतेश्वर पुजारा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए.
रोहित शर्मा ने 32 और विराट कोहली ने 44 रन बनाकर भारत की पारी को संभाला. सुर्यकुमार यादव के जगह पर टीम मे आए श्रेयस अय्यर सिर्फ चार रन ही बना पाए.
हरफ़नमौला खिलाड़ी रविन्द्र जडेजा ने 26 रन बनाकर भारतीय पारी को 150 के पार पहुंचाया. इस वक्त क्रीज पर अक्षर पटेल और रवि अश्विन डटे हुए हैं.
एक टिप्पणी भेजें