IND vs AUS: जिस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया की बचाई लाज, डेब्यू मैच में चटकाए 5 विकेट, उसने बताया किस बल्लेबाज के है मुरीद


आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के पहले मैच के दूसरे दिन का खेल खेला गया. भारत ने आज के मैच में बढ़िया बल्लेबाज की. कल 77 रन से आगे खेलती हुई भारतीय टीम दूसरे टीम का खेल खत्म होने तक 321 रन बना लिया था. हरफ़नमौला खिलाड़ी रविन्द्र जडेजा 66 और अक्षर पटेल 52 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं.

ऑस्ट्रेलिया के तरफ से डेब्यू करने वाले टाॅड मर्फी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच खिलाड़ियों को पवेलियन भेज दिया. आइए इस लेख में मर्फी द्वारा कही कुछ ख़ास बातों को पढ़ते जो उन्होंने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा था.

क्या कहा मर्फी ने

मर्फी ने शुक्रवार को कहा,‘पिछले दो दिन काफी खास रहे हैं और डेब्यू मैच में पांच विकेट लेने के साथ शीर्ष पर पहुंचना मेरी उम्मीद से कहीं ज्यादा है. यह कुछ ऐसा है जिसे देखकर मैं जिंदगीभर गौरवान्वित महसूस करूंगा.’

मर्फी ने भारतीय बल्लेबाजों के स्पिनरों के खिलाफ अपने हाथों का इस्तेमाल करने की क्षमता की तारीफ की. उन्होंने कहा,

‘मैंने दुनियाभर के बहुत से बल्लेबाजों को गेंदबाजी नहीं की है. मुझे हालांकि लगता है कि भारतीय बल्लेबाज अपने हाथों का वास्तव में अच्छी तरह से उपयोग करते हैं. वे अपने हाथों को अपने पैड के सामने से बाहर निकालते हैं और उनके पास रन बनाने के बहुत सारे विकल्प भी हैं.’

भारतीय बल्लेबाज के मुरीद हुए मर्फी

इस ऑफ स्पिन गेंदबाज ने शुरुआत एक मीडियम पेसर के तौर पर की थी. उन्होंने कहा, ‘भारतीय बल्लेबाजों के सामने खेलना सच में काफी मुश्किल है. ईमानदारी से कहूं तो मध्यम गति की मेरी गेंदबाजी अच्छी नहीं थी, इसलिए एक ऐसा समय आया जब मैं नेट्स में ऑफ स्पिन गेंदबाजी के साथ अभ्यास कर रहा था. इस पर मुझे वास्तव में कुछ अच्छी प्रतिक्रिया मिली. तो वहीं से ये सब शुरू हुआ. मैं इस पर और मेहनत करने लगा. यह अभी तक का सबसे अच्छा काम है.’

0/Post a Comment/Comments