
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और बॉलीवुड अभिनेत्री के बीच रिश्ता विराट कोहली और अनुष्का शर्मा से ही नहीं बल्कि पूर्व में भी भारतीय टीम के ऐसे कई सारे कप्तान रह चुके हैं जिनका नाम एक समय पर बॉलीवुड की अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा था जिसमें भारतीय टीम के सफल टेस्ट कप्तानों में से एक सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) का नाम भी शामिल हैं। आज के इस लेख में हम पूर्व बीसीसीआई प्रेसिडेंट एवं कप्तान सौरव गांगुली के लव स्टोरी के बारे में आपको बताने वाले है।
शादी के चार साल बाद Saurav Ganguly फंस गए थे इस अभिनेत्री के जाल में
बता दे प्रिंस ऑफ कोलकाता के नाम से मशहूर सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) 1996-2002 के बीच के समय अपने करियर की बुलंदियों पर थे और वो लगातार अपने करियर में सफलता की नई नई ऊंचाईयां छू रहे थे । इसी बीच उन्होंने साल 1996 में उनके ही पड़ोस में रहने वाली डोना गांगुली से शादी की थी ।
सौरव गांगुली का विवाहित जीवन सही चल रहा था मगर शादी के चार साल बाद ही साल 2000 में एक ऐसा समय आया जब सौरव गांगुली और अभिनेत्री नगमा के बीच अफेयर के खबरें बॉलीवुड की गलियारों में चर्चा का विषय बन गई । लेकिन कुछ साल बाद दोनो किसी कारण वर्ष एक दूसरे से अलग हो गए और आज अभिनेत्री ने तकरीबन 20 साल बाद दोनो के अलग होनें का खुलासा किया ।
ये बना नगमा और सौरव गांगुली के अलग होने का कारण

एक दूसरे से अलग होने के कारण अभिनेत्री नगमा ने 20 साल बाद बताया था। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में गांगुली से अलग होने के बाद कहा था कि ,
” उस समय इंडियन क्रिकेट के ऐसा समय था जब भी भारतीय टीम मैदान पर हारती थी तब भारतीय फैंस भारतीय टीम के हार को पचा नहीं पाते थे जिसका असर उनके रिलेशनशिप पर पड़ा।”
Post a Comment