डेविड वार्नर का विकेट झटकते ही मोहम्मद शमी ने रच दिया इतिहास, कपिल देव और जहीर खान की हिट लिस्ट में हुए शामिल

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच नागपुर के मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम पहले गेंदबाजी कर रही है और भारतीय टीम की शुरुआत बेहद शानदार रही है। भारतीय टीम ने मात्र तीसरे ओवर में ही ऑस्ट्रेलिया के दोनों सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा को आउट कर भारतीय टीम को शानदार शुरुआत मिल चुकी है। मोहम्मद शमी ने डेविड वॉर्नर को क्लीन बोल्ड करते हुए कपिल देव और जहीर खान की हिट लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया है।

मोहम्मद शमी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पूरे किए अपने 400 विकेट

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 17वे मैच में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 400 विकेट पूरे कर लिए हैं। मोहम्मद शमी इस तरह से भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 400 विकेट लेने वाले पांचवे तेज गेंदबाज और कुल मिलाकर नौवें गेंदबाज बन गए हैं। तेज गेंदबाज के तौर पर इससे पहले कपिल देव, जहीर खान, जवागल श्रीनाथ और इशांत शर्मा भारत के लिए यह कारनामा कर चुके हैं।

0/Post a Comment/Comments