केएल राहुल को लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट्स दो भागों में बंट चुके हैं. कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि राहुल का समय अब खत्म हो गया है कि और उनको टीम से बाहर निकाल देना चाहिए. ऐसे एक्सपर्ट्स को पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटश प्रसाद लीड कर रहे हैं. वहीं कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि राहुल को अभी और मौका देना चाहिए, क्योंकि उनके अंदर बहुत क्रिकेट बचा है.
ऐसे एक्सपर्ट्स को पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा लीड कर रहे हैं. और अब आकाश चोपड़ा के इस मुहीम में महान स्पिनर हरभजन सिंह भी शामिल हो गए हैं. आइए जानते हैं केएल राहुल पर हरभजन सिंह ने क्या कहा है.
हरभजन सिंह ने बोल दी ये बड़ी बात
केएल राहुल को बैक करते हुए पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल का इस्तेमाल करते हुए एक ट्वीट किया. इस ट्वीट में बोलते हुए हरभजन सिंह ने कहा कि, ‘क्या हम केएल राहुल को अकेले छोड़ सकते हैं. उसने कोई अपराध नहीं किया है. वह अभी भी एक शीर्ष खिलाड़ी है. वह मजबूत वापसी करेगा. हम सभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसे दौर से गुजरते हैं, वह पहला और आखिरी नहीं है. इसलिए कृपया इस बात का सम्मान करें कि वह हमारा अपना भारत का खिलाड़ी है और विश्वास रखें.’
हरभजन सिंह को है केएल राहुल पर भरोसा
इससे पहले एक साक्षात्कार में हरभजन सिंह ने कहा था कि, ‘केएल राहुल एक क्षमतावान खिलाड़ी हैं. अभी वह खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. वह रन नहीं बना रहे हैं. मुझे यकीन है कि वह बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करेंगे, लेकिन उपकप्तानी का पद उनके पास नहीं है, तो हम रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल को ओपनिंग करते हुए देख सकते हैं.’
केएल राहुल का ख़राब फाॅर्म
एशिया कप हो, टी-20 विश्व कप हो और चाहे बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी हो हर जगह केएल राहुल ने अपना ख़राब फाॅर्म जारी रखा है. केएल राहुल पिछली 12 पारियों में सिर्फ 176 रन बना पाए हैं, इस खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें टीम में तो रखा गया है, लेकिन उपकप्तानी छिन ली गई है.
Post a Comment