महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली की दोस्ती की मिसालें दी जाती हैं. विराट कोहली को एक बड़ा बल्लेबाज बनाने में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का बहुत बड़ा हाथ है. धोनी ने कई मौकों पर विराट कोहली को ड्राॅप होने से बचाया है. पिछले कुछ सालों में विराट कोहली एक बल्लेबाज के रूप में बहुत बेहतर प्रदर्शन नही कर पाए हैं.
इसी वजह से उनको टीम की कप्तानी भी छोड़नी पड़ी थी. इन मुश्किल वक्तों में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने विराट का साथ दिया था.
विराट कोहली को महेंद्र सिंह धोनी ने दी थी ये सलाह
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पॉडकास्ट में विराट कोहली ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर अपने दिल की बात कही. उन्होंने बताया कि पिछले साल जब वह अपने करियर के सबसे खराब दौर से गुजर रहे थे तब भी सिर्फ माही ने उनसे संपर्क कर हौसला बढ़ाया था. विराट कोहली ने इस पॉडकास्ट में कहा
‘एमएस धोनी एकमात्र ऐसे व्यक्ति थे, जिन्होंने 2022 में मेरे लीन पैच के दौरान वास्तव में मेरे से बात की, मेरे लिए धोनी के साथ एक प्योर बॉन्ड होना एक आशीर्वाद है.’
विराट कोहली (Virat Kohli) ने आगे कहा, ‘उनका मुझे मैसेज करना बहुत बड़ी बात है. उन्होंने दो बार ऐसा किया. अपने मैसेज में धोनी ने लिखा, जब लोग आपको मजबूत समझते हैं और उन्हें आप मजबूत नजर आते हैं तो वो ये पूछना भूल जाते हैं कि आप कैसे हैं. उनकी इस बात ने मुझपर काफी असर छोड़ा. इससे मुझे बहुत कुछ समझने में मदद मिली.’
विराट कोहली ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड
हाल में चल रहे बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी के दौरान विराट कोहली ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. विराट कोहली ने 25,000 रन का लैंडमार्क पार कर लिया है.
25,000 रन तक पहुंचने में विराट कोहली ने सबसे कम पारियां ली हैं. विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 74 शतक लगा दिया है, अब उनसे आगे क्रिकेट का भगवान है.
Post a Comment