केएल राहुल होंगे तीसरे टेस्ट से बाहर, केएल राहुल के कैरियर पर मंडरा रहा खतरा, इस क्रिकेटर की होगी एंट्री

 


लंबे समय तक भारतीय टीम के उप कप्तान के रूप में टीम का हिस्सा रह चुके केएल राहुल बीते काफी लंबे समय से लोगों की आलोचनाओं का शिकार हो रहे हैं। ऐसा इसलिए हो रहा है कि केएल राहुल वनडे हो या टेस्ट या फिर टी20 सभी फॉर्मेट में अपने बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं जिसके चलते उन्हें लगातार टारगेट किया जा रहा है।

दूसरे टेस्ट में भी फ्लॉप रहे राहुल

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज में शुरुआती दो मैच में केएल राहुल टीम का हिस्सा बनाए गए थे। लेकिन पहले मैच में अपनी दोनों पारी के दौरान केएल राहुल कुल 20 रन ही बना पाए। इसके बाद दूसरी टेस्ट में यह उम्मीद लगाई जा रही थी कि केएल राहुल वापसी करेंगे और अच्छे खासे रन बना पाएंगे। लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी के दौरान केएल राहुल ने केवल 16 ही रन बना है। इसके बाद दूसरी पारी में तो केएल राहुल के बल्ले से सिर्फ एक रन निकला जिसके चलते फिर एक बार केएल राहुल लोगों की आलोचनाओं का शिकार होने लगे। लगातार बीसीसीआई को इस बात के लिए दोष दिया जाने लगा कि बीसीसीआई के एल राहुल के लिए पक्षपात कर रहा है और अच्छे खिलाड़ियों के साथ नाइंसाफी हो रही है।

राहुल के बदले इस खिलाड़ी को मिल सकती है जगह

केएल राहुल (Kl Rahul) के खराब फॉर्म के चलते तीसरे वनडे मैच से उनका पत्ता कट हो सकता है और उनकी जगह पर वनडे क्रिकेट में कमाल कर रहें शुभमन गिल (Shubhman Gill) मौका दिया जा सकता है। शुभमन गिल ने पिछले कुछ समय से वनडे क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया हैं और टेस्ट में वो अपने मौक़े का इंतजार कर रहे हैं और उनको तीसरे टेस्ट में केएल राहुल की जगह मौका मिलना तय है।

इंदौर और अहमदाबाद में होने वाले टेस्ट मैच में शुभमन गिल (Shubhman Gill) को मौका दिया जा सकता है। अब केएल राहुल (Kl Rahul) को उपकप्तान पद से भी हटाया गया है जिससे ये साफ संकेत मिलते हुए दिखाई दे रहे हैं की शुभमन गिल को उनकी जगह मौका मिलेगा। केएल राहुल काफी खराब बल्लेबाजी कर रहे हैं और उनको बाहर

0/Post a Comment/Comments