‘तुम हमारी चिंता मत करो हम बहुत…..’ नासिर हुसैन के ‘स्कूली लड़की की गलती’ वाले बयान पर हरमनप्रीत कौर ने किया करारा पलटवार

 


भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 विश्व कप के फाइनल मैच में शानदार अर्धशतक जड़ा. लेकिन मैच के नाजुक मोड़ पर हरमनप्रीत कौर रनआउट हो गई जिससे भारत मैच 5 रन से हार गया. हरमनप्रीत कौर जब रन ले रही थी, तब उनका बल्ला फंस गया था, जिसको कि पूर्व अंग्रेजी बल्लेबाज नासिर हुसैन ने स्कूल लड़की की गलती कह दिया था. इस टिप्पणी पर अब हरमनप्रीत कौर का जवाब आया है.

हरमनप्रीत कौर ने भावुक होकर कही ये बात

हरमनप्रीत कौर ने कहा,‘उन्होंने (नासिर) ऐसा कहा? ठीक है. मुझें नहीं पता. यह सोचने का तरीका है. मुझें नहीं पता. लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है. मैंने क्रिकेट में कई बार देखा है जब बल्लेबाज इस तरह सिंगल ले रहे होते हैं और कभी-कभी बल्ला वहां फंस जाता है. लेकिन मैं कहूंगी कि हम आज दुर्भाग्यशाली रहे. हरमनप्रीत कौर को लगता है कि जैसा किस्मत में था, वैसा ही हुआ.’

हरमनप्रीत कौर ने आगे कहा,‘हम बदकिस्मत थे, लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह एक छात्रा की गलती थी. हम काफी परिपक्व हैं और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं. उन्होंने जो भी कहा वह उनके सोचने का तरीका है. अगर मैं आउट नहीं होती और अंत तक क्रीज पर रहती तो हम निश्चित रूप से एक ओवर पहले ही मैच खत्म कर चुके होते, क्योंकि हम लय में थे.’

उस रनआउट को नही भुला पा रहीं हरमनप्रीत कौर

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर नहीं जानती कि वह ‘जीत के करीब पहुंचकर हार’ की ग्लानि से कब उबर पाएंगी. हरमनप्रीत कौर ने कहा, ‘खुद पर काबू कर पाना बहुत मुश्किल है. मुझे समझ नहीं आ रहा है कि यह कैसे हो रहा है. नहीं जानती. लेकिन मैं अब भी ‘हैंगओवर’ में हूं.’

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अंत में कहा कि,‘नहीं पता कि यह कैसे हो रहा है. लेकिन इस हार के बाद जब हम ड्रेसिंग रूम में जाएंगे तो ही हमें पता चलेगा कि इसे ‘भुलाने’ में कितने और दिन लगेंगे. लेकिन मुझे लगता है कि हमने अच्छा क्रिकेट खेला. मैं सिर्फ इतना ही कह सकती हूं.’

0/Post a Comment/Comments