आज बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी के पहले टेस्ट के पहले दिन का खेल खेला गया. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारत के तरफ से रविन्द्र जडेजा और अश्विन के शानदार गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ 177 रन बना सकी. जवाब में भारतीय टीम का स्कोर दिन के अंत तक 77 रन पर एक विकेट था. पहले विकेट के रूप केएल राहुल 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
राहुल का खराब फॉर्म जारी
सलामी बल्लेबाज और उपकप्तान केएल राहुल का प्लाॅफ शो खत्म होने का नाम नही ले रहा है. केएल राहुल को TEAM INDIA मैनेजमेंट ने उपकप्तान का एक अहम पद दिया है लेकिन राहुल का ख़राब फाॅर्म खत्म होने क नाम नही ले रहा है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज के शुरूआती मैच में राहुल एक बार फिर सिर्फ 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. राहुल के इस पारी से यह प्रतीत होता है कि वह अपने पोजिशन के साथ न्याय नही कर पा रहे है.
कैसा है राहुल का करियर
ऐसा नही है कि केएल राहुल के अंदर टैलेंट नही है. केएल राहुल तकनीक से सक्षम है. उन्हें TEAM INDIA का सबसे टैलेंटड बल्लेबाज माना जाता है. लेकिन वह अपने टैलेंट से न्याय नही कर पा रहे है. राहुल ने टेस्ट क्रिकेट वह में 7 शतक और 13 अर्धशतकों की मदद से कुल 2624 रन बनाए हैं.
टेस्ट में उनका औसत 34 का है. वनडे में यह 44.52 जबकि टी20 इंटरनेशनल में 37.75 का है. राहुल इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा थे. उस सीरीज के 3 मैचों में राहुल ने सिर्फ 110 रन बनाए.
ऐसी रही ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी
टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत कुछ ख़ास नही रही. ऑस्ट्रेलिया के सालामी बल्लेबाज इस मैच में कुछ खास नही कर सके और सिर्फ 6 रन के अंदर ही दोनों बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर ने 1-1 रन का योगदान दिया.
लेकिन इसके बाद मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ के बीच एक अच्छी साझेदारी हुई जिससे ऑस्ट्रेलिया कुछ देर के लिए अच्छे पोजिशन पर आ सका. लाबुशेन ने 49 तो स्टीव स्मिथ ने 37 रनों की पारी खेली. अंतिम में हैंड्सकॉम्ब और एलेक्स कैरी ने अच्छी पारियां खेली. लेकिन कुछ मिलाकर ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ 177 रन बना सकी. जवाब में TEAM INDIA का स्कोर 77 रन पर एक विकेट था.
Post a Comment