इरफान पठान ने अक्षर पटेल की बल्लेबाजी को लेकर कहा कि जिस तरह से अक्षर पटेल बल्लेबाजी कर रहे थे की बल्लेबाजी को देखकर ऐसा लग रहा था कि वह काफी फ्रेश लग रहे थे मैं अभी भी कहूंगा की रेंज ऑफ शॉर्ट्स में रविंद्र जडेजा से अक्षर पटेल काफी बेहतर है। अक्षर पटेल की बल्लेबाजी में काफी सुधार है। उन्होंने पिछले कुछ समय में काफी जबरदस्त पारियां खेली हैं।
रविंद्र जडेजा से भी बेहतर बल्लेबाज हैं अक्षर पटेल, इरफान पठान ने दिया बड़ा बयान
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर के मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेला गया। इस पहले टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को बड़ी ही आसानी से एक पारी और 132 रनों के अंतर से हरा दिया। इस मुकाबले में भारत के हरफनमौला खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। रविंद्र जडेजा ने 5 विकेट लिए और 70 रन बनाए तो वही अक्षर पटेल ने भी 84 रनों की पारी खेली। अब इसी बीच इरफान पठान ने अक्षर पटेल को रेंज में रविंद्र जडेजा से भी बेहतर बता दिया है।
Post a Comment