“इस जीत का पूरा श्रेय सिर्फ और सिर्फ….” कप्तान रोहित शर्मा ने इस खिलाड़ी को दिया पहले टेस्ट में मिली जीत का पूरा श्रेय


भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में पारी और 132 रन से हरा दिया है. भारतीय टीम ने बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी में 1-0 से बढ़त प्राप्त कर लिया है. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया सिर्फ 177 रन पर सिमट गई थी. इसके जवाब में भारतीय टीम ने स्कोरबोर्ड पर 400 रन का स्कोर बनाया.

ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 223 रन से पीछे थी. दूसरी पारी ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर भारत के सामने पस्त दिखी और सिर्फ 91 रन पर आलआउट हो गई. जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कई महत्वपूर्ण बातों को रेखांकित किया है.

कप्तान रोहित शर्मा ने बोल दी ये बड़ी बात

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि,‘पिछले कुछ वर्षों में भारत में हम जिस तरह की पिचों पर खेल रहे हैं, आपको रन जुटाने के लिये कुछ ऐसे तरीके अपनाने की जरूरत होती है जो परंपरागत नहीं हो और थोड़ी योजना बनानी पड़ती है.’

कप्तान रोहित शर्मा ने आगे कहा ‘मैं मुंबई में खेलते हुए बड़ा हुआ हूं जहां की पिच काफी टर्न लेती है. आपको थोड़ा अपरंपरागत भी होना पड़ता है, अपने पैरों का इस्तेमाल करो. कुछ अलग करके गेंदबाजों पर भी दबाव बनाने की जरूरत होती है. इस अलग चीज में वो सब करो जो आपको ठीक लगे जैसे पैर का इस्तेमाल करना, स्वीप शॉट, रिवर्स स्वीप शॉट लगाओ.’

शतक जड़कर प्रसन्न हैं रोहित शर्मा

रोहित ने कहा कि वह शतक जड़कर काफी खुश हैं क्योंकि वह पिछले कुछ समय में कुछ टेस्ट में नहीं खेल पाए थे. उन्होंने कहा,

‘‘हां, पिछली काफी चीजों को देखते हुए यह विशेष शतक था. सीरीज की शुरुआत काफी अहम है कि हम विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप तालिका में कहां पर हैं, तो अच्छी शुरूआत करना हमारे लिये महत्वपूर्ण था.’

स्पिन विभाग में रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने चमकदार प्रदर्शन किया, लेकिन रोहित ने मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की शुरूआत करने वाली तेज गेंदबाजी जोड़ी को बेहतरीन शुरूआत कराने का श्रेय दिया

गेंदबाजों को कप्तान ने दिया जीत का पूरा श्रेय

कप्तान रोहित शर्मा ने कहा,‘तेज गेंदबाजों के पहले दो ओवर अहम थे. दो रन पर दो विकेट, मैच की इस तरह शुरूआत करने से आप दबदबा बना लेते हो. प्रतिद्वंद्वी वहीं से दबाव में आ जाता है.’

रोहित शर्मा ने आगे कहा,‘हम जानते थे कि हमारा स्पिन विभाग शानदार है, लेकिन इस तरह की पिच पर तेज गेंदबाज भी खतरनाक हो सकते हैं.’

0/Post a Comment/Comments