
जहां केएल राहुल के खराब फाॅर्म पर ज्यादातर क्रिकेटर चुप हैं तो वहीं पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटश प्रसाद ने राहुल को जमकर लताड़ा है. इस बीच वेंकटश प्रसाद को जवाब देने के लिए आए कमेंटेटर आकाश चोपड़ा के साथ एक कांड हो गया है, जिससे वह विवाद में फंस गए हैं.
आकाश चोपड़ा और वेंकटेश प्रसाद एक दूसरे को कर रहे ट्रोल
जहां एक तरह वेंकटश प्रसाद ने राहुल के पिछले सीरीज में किए ख़राब फाॅर्म को लेकर टिप्पणी की है. वही आकाश चोपड़ा ने राहुल के सेना देश में किए गए शानदार प्रदर्शन के तरफ इशारा किया है. आकाश चोपड़ा ने लिखा है कि,
‘SENA देशों में भारतीय बल्लेबाज की सूची. शायद यही कारण है कि चयनकर्ता/कोच/कप्तान केएल राहुल का समर्थन कर रहे हैं. उन्होंने इस अवधि के दौरान घर में 2 टेस्ट (बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी) ही खेले हैं, मुझे चयनकर्ता/कोच के रूप में बीसीसीआई की भूमिका की आवश्यकता नहीं है, मुझे किसी आईपीएल टीम में किसी मेंटर, कोचिंग की भूमिका की भी जरूरत नहीं है.’
सुनील शेट्टी ने लाइक किया ट्वीट
आकाश चोपड़ा के इस ट्वीट को केएल राहुल के नए-नवेले ससुर जी यानी सुनील शेट्टी ने लाइक कर दिया. अब इस लाइक का कई मायने सोशल मीडिया पर निकाला जा रहा है. कोई कह रहा है कि आकाश चोपड़ा को किसी मूवी का ऑफर मिलने वाला है, तो कोई कह रहा है कि आकाश चोपड़ा और सुनील शेट्टी का कांट्रैक्ट हुआ है, जिसके वजह से आकाश चोपड़ा, केएल राहुल का बचाव कर रहे हैं.
इस बीच आकाश चोपड़ा और आकाश चोपड़ा का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमे आकाश चोपड़ा, सुनील शेट्टी को पिता समान बता रहे हैं. इस वीडियो के बाद आकाश चोपड़ा के ट्वीट पर सुनील शेट्टी के लाइक करने की वजह से फैंस तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.
यहां देखें रिएक्शन
Itna dhyan kahi or lga leta na bhay to aise nalla nhi rhta 😁🤦🏻♂️
— Rahul Sinha👑 (@rahulkl08) February 21, 2023
— Cricpedia (@_Cricpedia) February 21, 2023
— Laksh Sind (@LakshSind) February 21, 2023
— Cricpedia (@_Cricpedia) February 21, 2023
— Cricpedia (@_Cricpedia) February 21, 2023
😂😂. Sasurjee puri koshish kaar rahe !!
— Rainbowsalt (@Rainbowsalts91) February 21, 2023
Post a Comment