टीम इंडिया के 3 खिलाड़ी जो बन सकते हैं उपकप्तान, लिस्ट में पहला नाम चौंकाने वाला

 


भारत के उप कप्तान केएल राहुल अब पूर्व उप कप्तान बन गए हैं. लगातार ख़राब फाॅर्म में चल रहे केएल राहुल को पहले टी20 और वनडे फॉर्मेट की उपकप्तानी से हटाया गया और अब उनको टेस्ट की उपकप्तानी से भी हटा दिया गया है. आइए इस लेख में समझते हैं कि भारत का अगला उप-कप्तान टेस्ट फाॅर्मेट के लिए कौन हो सकता है.

शुभमन गिल

सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल भारत के अगले उप-कप्तान बन सकते हैं. शुभमन गिल ने हाल ही में क्रिकेट के तीनों फाॅर्मेट में शतक जड़ा है. शुभमन गिल अगर उप-कप्तान बनते है तो वह केएल राहुल के जगह सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलने आएंगे.

शुभमन गिल अभी सिर्फ 23 साल के हैं तो ऐसे में वह भारत के भविष्य के कप्तान भी बन सकते हैं. हाल ही में शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में सबसे कम उम्र में दोहरा शतक जड़ा था और सिर्फ 19 पारियों में एक हजार रन का लैंडमार्क पार किया था.

ऋषभ पंत

ऋषभ पंत एकलौते ऐसे टेस्ट खिलाड़ी हैं, जो अभी तक टाॅप टेन आईसीसी रैंकिंग में मौजूद हैं. ऋषभ पंत और एकदिवसीय और टी-20 क्रिकेट में तो उतने सफल नही है लेकिन वह टेस्ट क्रिकेट के सुपरस्टार माने जाते हैं.

पिछले बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी में तो ऋषभ पंत ने अकेले अपने दम पर भारत को जिताया था. ऋषभ पंत की उम्र भी अभी सिर्फ 25 साल है ऐसे में वह भारत को लंबे समय तक सेवा दे सकते हैं.

 श्रेयस अय्यर

पिछले साल यानी 2022 में भारत के तरफ से सबसे ज्यादा रन श्रेयस अय्यर ने बनाए थे. श्रेयस अय्यर ने अभी भारत के लिए केवल 8 टेस्ट मैच खेला है, जिसमे उन्होंने 49.23 की बेहतरीन बल्लेबाजी औसत से 640 रन बनाए हैं.

श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए अभी तक टेस्ट क्रिकेट में 1 शतक और 5 अर्द्धशतक लगाए हैं. श्रेयस अय्यर, आईपीएल में कोलकात्ता नाइट राइडर्स के लिए कप्तानी करते हैं, ऐसे में श्रेयस अय्यर के पास कप्तानी का ठीक-ठाक अनुभव है, जिससे वो भारतीय टीम की अगुवाई कर सकते हैं.

0/Post a Comment/Comments