ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से सूर्यकुमार यादव समेत इन 3 खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता, ये होगी 16 सदस्यीय टीम!


इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम चार टेस्ट मैचों की सीरीज की तैयारी कर रही है। इस टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज चली जाएगी। जो वर्ल्ड सुपर लीग के लिहाज से काफ़ी महत्वपूर्ण रहने वाली है। इस सीरीज के लिए जल्द ही भारतीय टीम का ऐलान हो सकता है। जिसमें काफी चौकाने वाले नाम देखने को मिल सकते हैं। आइए जानते हैं, भारत के संभावित एकदिवसीय टीम के बारे में।

सरफराज खान को मिल सकता है मौका

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज़ में घरेलू क्रिकेट में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं सरफराज खान को मौक मिल सकता है। सरफराज खान लगातार अपने बल्ले से रनों का अंबार लगा रहे हैं। उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय चयनकर्ता अब उन्हें नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं। उन्हें सूर्यकुमार यादव की जगह मिल सकती है, जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज़ में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था।

इसके अलावा मध्यक्रम में ईशान किशन की जगह संजू सैमसन को भी मौका मिल सकता है। सैमसन श्रीलंका के खिलाफ सीरीज़ के दौरान चोटिल हो गए थे।लेकिन अब वे रिकवर हो गए, जिसके बाद अब उन्हें मौका मिल सकता है। वहां टीम के लिए मध्यक्रम में धमाकेदार बल्लेबाजी कर सकते हैं।

रवि बिश्नोई की होगी वापसी

वही पिछले कुछ समय से लगातार आउट ऑफ फॉर्म चल रहे यूज़वेंद्र चहल का आगामी एकदिवसीय सीरीज से पत्ता कट सकता है। उनकी जगह युवा स्पिनर रवि विश्नोई को मौका मिल सकता है। जिन्होंने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में बड़ा ही धमाकेदार प्रदर्शन किया है। रवि बिश्नोई अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट में पदार्पण कर चुके हैं। लेकिन वे एक बार फिर भारतीय टीम में वापसी कर टीम में अपनी सुनिश्चित करना चाहेंगे।

संभावित एकदिवसीय टीम 

शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली,, श्रेयस अय्यर, सरफ़राज खान, रजत पाटीदार, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान) , रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमरान मालिक, मोहम्मद शमी, शार्दूल ठाकुर।

0/Post a Comment/Comments