महिला टी-20 लीग 2023 ऑक्शन: जानें कब- कहां होगी खिलाड़ियों नीलामी समेत अन्य डिटेल्स

महिला टी-20 लीग का उद्घाटन संस्करण इस साल मार्च में शुरू होने वाला है। टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों की नीलामी की तारीख तय कर दी गई है और 13 फरवरी को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में 409 खिलाड़ियों पर पांच फ्रेंचाइजी द्वारा बोली लगाई जाएगी। ऑक्शन के लिए 1525 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, लेकिन 409 खिलाड़ी ही चुने गए।

इस आर्टिकल में भारतीय क्रिकेट बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली नीलामी से जुड़ी सभी बातों की जानकारी दी जा रही है।

महिला टी-20 लीग 2023 नीलामी, खिलाड़ियों की लिस्ट

नीलामी के लिए कुल खिलाड़ी – 409

भारतीय खिलाड़ी – 246

विदेशी खिलाड़ी – 163

कैप्ड खिलाड़ी – 202

अनकैप्ड प्लेयर्स – 199

एसोसिएट नेशंस के खिलाड़ी – 8

महिला टी20 लीग 2023 नीलामी के लिए इवेंट डिटेल्स

तारीख- 13 फरवरी

दिन- सोमवार

स्थान – जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर, मुंबई

नीलामी में हिस्सा लेने वाली टीमें

अहमदाबाद, मुंबई, बेंगलुरु, दिल्ली और लखनऊ सहित कुल पांच टीमें नीलामी में हिस्सा लेंगी।

पर्स वैल्यू और स्क्वाड नियम

प्रत्येक टीम के पास पर्स राशि – 12 करोड़ रुपये

एक टीम में खिलाड़ियों की संख्या- 15-18

प्रसारण डिटेल्स

टीवी पर लाइव टेलीकास्ट – स्पोर्ट्स 18 (Sports 18)

डिजिटल मीडिया पर लाइव टेलिकास्ट- जियो सिनेमा (Jio Cinema)

नीलामी में हिस्सा लेने वाली सभी पांच टीमों के लिए स्लॉट की संख्या 90 है, जिसमें से 30 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियो के लिए रखा गया है। ऑक्शन के लिए 24 खिलाड़ियों का बेस प्राइस 50 लाख रुपये रखा गया है।

उच्चतम ब्रैकेट में रखे गए भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो इस लिस्ट में सीनियर बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा और भारत की अंडर -19 20-20 विश्व चैंपियन कप्तान शेफाली वर्मा शामिल हैं।

वहीं विदेशी खिलाड़ियों की बात करें तो न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन और कैरेबियाई स्टार डिआंड्रा डॉटिंन के साथ ऑस्ट्रेलियाई एलिस पेरी ने खुद को 50 लाख रूपये के उच्चतम ब्रैकेट में रजिस्टर किया है।

0/Post a Comment/Comments