अपने 100वे टेस्ट मुकाबले में खाता भी नहीं खोल सके चेतेश्वर पुजारा, बना लिया अनचाहा रिकॉर्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। आज दूसरे टेस्ट मैच का दूसरे दिन का खेल जारी है और इस मुकाबले में भारतीय टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे थे और इसी के दौरान चेतेश्वर पुजारा आज अपना खाता भी नहीं खोल सके।

100वे टेस्ट मैच में शून्य पर आउट होने के बाद चेतेश्वर पुजारा के नाम हुआ एक अनचाहा रिकॉर्ड

भारतीय टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा अपने 100वें टेस्ट में 0 पर आउट होने वाले भारत के दूसरे और विश्व के आठवें बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले सन 1988 में दिलीप वेंगसरकर न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने 100वें टेस्ट मैच में खाता भी नहीं खोल सके थे। इस मुकाबले में चेतेश्वर पुजारा से एक बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन वह अपना खाता भी नहीं खोल सके और इस वक्त भारतीय टीम कठिन परिस्थिति में बल्लेबाजी कर रही है।

0/Post a Comment/Comments