केएल राहुल का खराब फॉर्म भारतीय टीम के लिए बन रहा सिर दर्द, आखिरी 10 पारियों में बना पाए हैं सिर्फ एक 50

 


भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच नागपुर के मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेला गया। इस टेस्ट मुकाबले को भारतीय टीम ने पूरी तरह से डोमिनेट करते हुए जीत लिया। भारतीय टीम की ओर से रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ियों ने शानदार बल्लेबाजी की। तो वही जडेजा- अश्विन ने दमदार गेंदबाजी भी की। दोनों ने काफी हरफनमौला खेल का प्रदर्शन किया।

आखिरी 10 टेस्ट पारियों में केएल राहुल लगा पाए हैं सिर्फ एक 50

दरअसल भारतीय टीम के टेस्ट के उपकप्तान केएल राहुल के ऊपर इस वक्त लगातार सवाल उठ रहे हैं। सवाल यह उठ रहे हैं कि केएल राहुल फेवरेटिज्म के तौर पर भारतीय टीम में खेल रहे हैं। और इसका जीता जागता उदाहरण कहीं ना कहीं उनकी 10 टेस्ट पारी है। क्योंकि आखिरी 10 टेस्ट पारियों में वह केवल एक ही 50 लगा सकें हैं।

दरअसल इस बात में कोई दो राय भी नहीं है कि पिछले साल केएल राहुल ने इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका में शानदार शतक भी जड़े थे। उसके बाद ही लगातार उनकी भारत की टेस्ट टीम में जगह बनना शुरू हो गई थी। लेकिन अब केएल राहुल जब से चोट के बाद भारतीय टीम में लौटे हैं उनका किसी भी फॉर्मेट में बल्ला नहीं चल रहा है। यही वजह है कि अब राहुल के ऊपर काफी दबाव आ गया है।

0/Post a Comment/Comments