अगर यह 10 मैचों की सीरीज होती तो भारत 10-0 से जीत जाता, भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान

 


भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच इस वक्त चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। इस बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत ने 2-0 की अजय बढ़त बना ली है और अब भारत ने एक तरह से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को रिटेन भी कर लिया है। अब इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने ऑस्ट्रेलियाई टीम का मजाक बनाया है और कहा है कि अगर 10 मैचों की सीरीज होती तो भारतीय टीम 10-0 से जीत जाती।

भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा है कि जब 2001 में भारत ने घरेलू सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी वह टीम भी इस ऑस्ट्रेलियाई टीम को देखकर कह रही होगी कि यह पिच को देखते रहे। मुझे लगता है कि यह ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने आप में डुप्लीकेट है।

हरभजन सिंह ने आगे कहा कि ” इस ऑस्ट्रेलियाई टीम ने रविचंद्रन अश्विन के डुप्लीकेट की गेंदबाजी का अभ्यास किया। मुझे तो लगता है यह ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने आप में डुप्लीकेट है। इनकी मानसिकता ऐसी है कि वह सिर्फ नकारात्मक चीजों पर ध्यान दे रहे हैं।

0/Post a Comment/Comments