टूट कर भी सरफराज खान ने तोड़ दिया गेंदबाजों का गुरूर, कोच ने भी सिर झुका किया सलाम, देखें VIDEO

सरफराज खान ने रणजी ट्राॅफी में एक और शतक लगाकर नेशनल सेलेक्शन कमेटी को करारा जवाब दिया है. सरफराज खान को हाल में ही हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सलेक्शन मे नजरअंदाज किया गया था. मुंबई के तरफ से खेलते हुए दिल्ली के खिलाफ सरफराज ने 125 रनों की पारी खेली है. सरफराज खान के इस पारी के बाद मुंबई के कोच अमुल मजुमदार ने उन्हें सलाम ठोका है.

कमाल था अमुल मजुमदार का रिएक्शन

जों ही सरफराज खान ने अपना शतक पूरा किया तों ही मुंबई के कप्तान अमुल मजुमदार अपनी कुर्सी से उठ गए. उन्होंने सरफराज खान के तरफ देखते हुए अपनी टोपी सर से हटा दी. यानि वह बताना चाहते थे कि हम आपके बल्लेबाजी से नतमस्तक हैं. अमुल मजुमदार का यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर खूब वायरल है.

सरफराज खान का शानदार प्रदर्शन

अपने फर्स्ट क्लास कैरियर में सरफराज खान के अब तक 53 इनिंग में 3380 रन बनाए हैं. इस दौरान सरफराज अब तक 12 शतक और 9 अर्धशतक ठोके चुके हैं. उनका औसत 80.48 का रहा है, वहीं उनका सर्वाधिक स्कोर भी 301 रन है.

इस दौरान सरफराज ख़ान का स्कोर कुछ इस प्रकार से है. 71*, 36, 301*, 226*, 25, 78, 177, 6, 275, 63, 48, 165, 153, 40, 59*, 134, 45, 5, 126*, 75, 20, 162, 15*, 28*, 125.

अमुल मजुमदार समझ सकते हैं सरफराज का दर्द

सरफराज खान के यह आंकड़े इस खिलाड़ी की काबिलियत और फॉर्म को दर्शा रहे हैं. गौरतलब यह भी है कि सरफराज के कोच यानी अमोल मजूमदार काफी हद तक उनका दुख समझते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि अमोल मजूमदार ने भी रणजी में रनों का अंबार लगाया, हालांकि इसके बावजूद उन्हें इंडियन टेस्ट टीम में खेलने का मौका नहीं मिला.

आप से बता दें कि रणजी ट्राॅफी में दिल्ली और मुंबई के बीच मैच चल रहा है. दिल्ली ने इस मैच मे टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई मुंबई की शुरुआत अच्छी नही रही और सलामी बल्लेबाज मुशीर खान सिर्फ 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद सरफराज का शतक आया और मुबंई को राहत मिली.

0/Post a Comment/Comments