T20 क्रिकेट में कभी-कभी पारी संभालना शर्मनाक होता है, पाकिस्तान के धाकड़ खिलाड़ी का बड़ा बयान

पाकिस्तान की टीम के धाकड़ बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने टी-20 क्रिकेट में एंकर की भूमिका को लेकर बड़ा बयान दिया है। मोहम्मद रिजवान ने कहा है कि कभी-कभी T20 क्रिकेट में एंकर की भूमिका निभाना और पारी को संभाला शर्मनाक होता है। इस वक्त मोहम्मद रिजवान बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं और उनका कहना है कि जब कोई भी फ्रेंचाइजी उन्हें खरीदती है तो वह कहती है कि आप बिना रिस्क के क्रिकेट खेलें।

मोहम्मद रिजवान ने आगे कहा कि कभी-कभी T20 क्रिकेट में एंकर की भूमिका निभाना काफी शर्मनाक लगता है। क्योंकि मुझे ऐसा लगता है कि जब भी मुझे कोई भी फ्रेंचाइजी खरीदती है तो मुझसे उसी तरह का रोल चाहती है जिस तरह का रोल में पाकिस्तान की टीम के लिए निभाता हूँ। उनका कहना है कि मुझे हमेशा बिना रिस्क लिए क्रिकेट खेलने के लिए कहा जाता है ताकि दूसरे छोर पर खिलाड़ी आसानी से बड़े शॉट खेल सके।

0/Post a Comment/Comments