“IPL के लिए अब संन्यास ले ही ले तू” , देश के लिए खेलने से जसप्रीत बुमराह ने फिर किया इंकार, तो भड़के फैंस ने बूम बूम के साथ BCCI को सुनाई खरी-खोटी

चंद रोज पहले जसप्रीत बुमराह का सलेक्शन श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में हो गया था. लेकिन अब ख़बर आ रही कि एक बार फिर से जसप्रीत बुमराह को श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज से बाहर कर दिया गया है. जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के वजह से बार-बार भारतीय टीम से बाहर हो रहे हैं.

बुमराह क्यों हुए सीरीज से ठीक पहले बाहर

बीसीसीआई ने विश्व कप और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज को मद्देनजर रखते हुए जसप्रीत बुमराह को टीम से बाहर किया है. क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज़ के अनुसार, इस सीरीज़ में बुमराह को ना खिलाने का फैसला नेशनल किकेट अकेडमी के स्टाफ की सलाह पर लिया गया है. इस फैसले में ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज़ और विश्व कप के शेड्यूल का भी रोल है. इससे पहले बीसीसीआई ने अपने प्रेस रिलीज में कहा था कि,

‘ऑल इंडिया सीनियर सेलेक्शन कमिटी ने पेसर जसप्रीत बुमराह को श्रीलंका के खिलाफ होने वाली मास्टरकार्ड तीन मैच की वनडे सीरीज़ के लिए भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया है.’

बीसीसीआई के इस दोहरा बर्ताव पर क्रिकेट फैंस बहुत गुस्सा हैं और उनका गुस्सा सोशल मीडिया पर साफ झलक रहा है.

फैंस हैं नाराज

बुमराह हैं भारत के सबसे प्रमुख गेंदबाज

जसप्रीत बुमराह (JASPRIT BUMRAH) ने अभी तक भारत के लिए भारत के 30 टेस्ट मैच खेले है जिसमें उनके नाम 128 विकेट दर्ज है. एकदिवसीय क्रिकेट में बुमराह ने 71 मैचों में 121 विकेट चटकाए है. और क्रिकेट के सबसे छोटे फाॅर्मेट टी-20 में बुमराह के नाम 70 विकेट दर्ज हैं.

जसप्रीत बुमराह, आईपीएल की खोज हैं. घरेलू क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह (JASPRIT BUMRAH) का इतना नाम नही था, लेकिन जैसे ही जसप्रीत बुमराह मुंबई के तरफ से खेलने लगे वह विश्व भर में हिट हो गए.

मुबंई इंडियंस में रहते हुए उनको यार्कर किंग लसिथ मलिंगा का साथ मिला, जहां वह भी यार्कर करना सीख गए, जिससे जसप्रीत इस समय विश्व के सबसे बड़े गेंदबाज बन गए हैं.

0/Post a Comment/Comments