IND vs NZ: बीच मैच में हुआ पाकिस्तान जैसा हाल, पहले ईशान ने बुलाया फिर किया मना, एक ही क्रीज पर पहुंचे ईशान-कोहली, देखें वीडियो

आज इंदौर के होल्कर स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच एकदिवसीय सीरीज का तीसरा मैच खेला जा रहा है. इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान टाॅम लेथम ने टाॅस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारत के तरफ से दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया.

इन पारियों की मदद से भारत ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 385 रन बना लिए हैं. भारत का स्कोर तो शानदार है लेकिन मैच के बीच में एक ऐसी घटना हुई जिसको देखकर यह लगा कि भारत के खिलाड़ियों में अभी भी ताल-मेल की कमी है.

रोहित और शुभमन का जोरदार शतक

भारत के तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने 101 और शुभमन गिल ने 112 रन बनाकर टीम को एक साॅलिड शुरुआत देने का काम किया. भारत के लिए पहले विकेट की साझेदारी 212 रन की हुई. दोनों सलामी बल्लेबाजों के पवेलियन लौट जाने के बाद क्रीज पर विराट कोहली और ईशान किशन की जोड़ी आई. दोनों खिलाड़ी लय में आकर जब छक्के-चौके जोड़ने लगे थे तब कुछ ऐसा हुआ कि पूरा स्टेडियम स्तब्ध रह गया.

ईशान किशन और विराट कोहली के बीच हुआ कन्फ्यूजन

दरअसल ओवर नम्बर 35 प्रगति पर था. क्रीज पर मौजूद थे ईशान किशन और विराट कोहली. ओवर की तीसरी गेंद को ईशान किशन हल्के से प्लेस करके रन के लिए दौड़ पड़े. दूसरी तरफ से विराट कोहली भी रन लेने के लिए दौड़े. लेकिन गेंद चूंकि अच्छे से टाइम हुई थी इसलिए गेंद तुरंत फिल्डर के हाथ में चली गई और ईशान किशन को अपना विकेट खोना पड़ा. आइए आपको इस घटना का वीडियो दिखाते हैं.

यहाँ देखे वीडियो

ऐसी है प्लेइंग इलेवन

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन (w), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (w/c), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, जैकब डफी, ब्लेयर टिकनर

0/Post a Comment/Comments