IND vs NZ: मैच के बाद बौखलाए मोहम्मद शमी ने दिया अजीब बयान, कहा- ‘मुझे उससे चिढ़ होती है’, ‘मैन ऑफ द मैच’ लेते खोला राज


भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रही तीन मैचों की सीरीज का दूसरा एकदिवसीय मैच रायपुर में खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम ने 8 विकेट के अंतर से एक बड़ी जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। दूसरे वन-डे मैच में भारत की जीत के हीरो मोहम्मद शमी रहे। उन्होंने जीत के बाद बड़ा ही बेचीदा बयान दिया। जो अब चर्चा का विषय बन गया है।

शमी ने दिया पेचीदा बयान, इस बात से होती है चिढ़

मोहम्मद शमी ने दूसरे एकदिवसीय मैच में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने मैच में 18 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। उनके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। उन्होंने मैच के बाद कहा,

‘जब मैं गेंदबाज़ी शुरू करता हूं तब मैं लाइन और लेंथ पर निर्भर करता हूं। कभी-कभी ऐसा होता है कि आप अच्छी गेंदबाजी करते हैं और विकेट नहीं मिलती। कभी-कभी खराब गेंदों पर भी आपको विकेट मिलती है। मैं मानता हूं कि आप जितना ज्यादा समय बिताएंगे उतने बेहतर होते जाएंगे।’

मोहम्मद शमी ने आगे बात करते हुए कहा,‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरा इतना अच्छा बॉलिंग सीम पोजिशन होगा। जब मेरी सीम सीधी नहीं होती है तो मुझे चिड़ होती है। जब आप पारी शुरू करते हैं तब आपको पता नहीं होता है कि विकेट कैसी है। पहले ओवर के बाद आपको बाकी गेंदबाजों को भी पिच के बारे में बताया होता है। इससे टीम का ही फायदा होता है।’

भारत ने 8 विकेट से जीता मैच

वही अगर हम मैच की बात करें तो मैच में भारतीय टीम ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जहां न्यूजीलैंड के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके पूरी टीम 50 ओवर खेले बिना ही 108 रनों पर आलॅआउट हो गए। न्यूजीलैंड की ओर से ग्लेन फिलिप्स ने सर्वाधिक 37 रन बनाए।

इसके बाद भारत की ओर से एक बार रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार ओपनिंग की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी की। रोहित शर्मा 51 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपने करियर का 48वां अर्धशतक लगाया। रोहित के आउट होने के बाद विराट भी 11 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद शुभमन गिल और ईशान किशन ने भारत को जीत दिलाई। शुभमन 41 रन बनाकर आउट हुए।

0/Post a Comment/Comments