IND vs NZ, TOSS: न्यूजीलैंड ने टॉस जीत चुनी गेंदबाजी, रोहित ने किया प्लेइंग XI में बड़ा बदलाव, शमी और सिराज को हुई छुट्टी, इन्हें मिला मौका

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा एकदिवसीय मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां मैच में भारतीय टीम ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में दोनों ही टीमें बिना किसी के बदलाव के मैदान पर उतरी हैं। यह मैच दोनों ही टीमों के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण होने वाला है।

इस मैच को यदि भारतीय टीम जीत लेती है, तो टीम सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ क्लीनस्वीप करेगी। वहीं यदि न्यूजीलैंड की टीम यह मैच जीत लेती है तो सीरीज 2-1 से भारत जीत जाएगी।

न्यूजीलैंड ने टॉस जीत चुनी गेंदबाजी

टॉस के लिए मैदान में उतरे दोनों टीम के कप्तान के सामने टॉस उछाला गया. और टॉस न्यूजीलैंड टीम के कप्तान के पक्ष में गिरा. जहाँ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का चुनाव किया. वही सीरीज जीत चुकी भारतीय टीम में काफी बदलाव हुआ है. अंतिम वनडे जीतने के इरादे से उतरे रोहित शर्मा ने बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को भी मौका दिया है.

भारतीय टीम के लिए आज का मैच ऐतिहासिक होने वाला है। टीम यदि आज का मुकाबला जीत लेगी तो भारतीय टीम घर में लगातार 7वीं सीरीज जीत चुकी है। भारतीय टीम पिछले चार सालों से अपने घर में कोई भी सीरीज नहीं हारी है। भारतीय टीम को आखिरी एकदिवसीय सीरीज़ में हार साल 2019 में मिली थी। जब ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत को 3-2 से शिकस्त दी थी।

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन (w), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (w/c), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, जैकब डफी, ब्लेयर टिकनर

0/Post a Comment/Comments