खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर आईपीएल की फ्रेंचाइजी के ऊपर कोई दबाव नहीं डाल सकती बीसीसीआई,रिपोर्ट्स

साल 2023 के आईपीएल में बीसीसीआई काफी पैनी नजर रखेगा और इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि वह चाहता है कि खिलाड़ियों की फिटनेस पूरी तरह से सही रहे और खिलाड़ी वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह से तरोताजा रहे। वहीं अब एक फ्रेंचाइजी के ऑफिशियल के मुताबिक बीसीसीआई फ्रेंचाइजी को यह नहीं कह सकती है कि यह खिलाड़ी इतने मैच ही खेल सकता है। क्योंकि यह बीसीसीआई के अधिकार क्षेत्र में नहीं है।

वहीं अब बीसीसीआई ने 1 जनवरी को हुई रिव्यू मीटिंग में निर्णय लिया है कि साल 2023 में भारत में होने वाले विश्व कप को ध्यान में रखते हुए 20 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। और यह खिलाड़ी जब आईपीएल में खेलेंगे तो इनकी फिटनेस पर भी नजर रखी जाएगी। बीसीसीआई आईपीएल की फ्रेंचाइजी के साथ मिलकर इस पर काम भी करेगी।

आपको बता दें अब यह 20 खिलाड़ी ही 2023 विश्व कप तक आपस में रोटेट होते रहेंगे क्योंकि बीसीसीआई अब पूल बड़ा नहीं करना चाहता है। क्योंकि साल 2022 में बीसीसीआई की ओर से यही गलती हुई है कि उसने बहुत सारे खिलाड़ियों को मौके दिए हैं।

0/Post a Comment/Comments