विराट कोहली की बल्लेबाजी और सिराज की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने वनडे क्रिकेट इतिहास की दर्ज की सबसे बड़ी जीत

 


भारत और श्रीलंका के बीच तिरुवंतपुरम में खेले जा रहे तीसरे वनडे मुकाबले को भारतीय टीम ने 317 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 390 रन बनाए थे और श्रीलंका की टीम के सामने 391 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के 32 रन देकर चार विकेट मोहम्मद शमी के दो और कुलदीप यादव के 2 विकेट की बदौलत श्रीलंका की टीम 73 रनों पर समेट दिया और इस तरह से श्रीलंका की टीम को 317 रनों से हरा दिया।

विराट के बाद छाए सिराज,शमी और कुलदीप

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इस मुकाबले में 110 गेंदों में 166 रनों की शानदार पारी खेली। जिसमें 13 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। विराट कोहली की शानदार पारी के बाद गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव छा गए। मोहम्मद सिराज ने 32 रन देकर चार विकेट लिए। तो वही मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव ने भी दो-दो सफलता हासिल की।

0/Post a Comment/Comments