सरफराज खान ने बताया क्यों अर्जुन तेंदुलकर नहीं बन सके उनके जीतने सफल क्रिकेटर

 


बाप और बेटे का दुनिया में सबसे अनोखा और मजबूत रिश्ता होता है। यह रिश्ता जितना कठोर बाहर से दिखता है उससे कई गुना ज्यादा अंदर से मजबूत होता है। अब यही बाप बेटा का रिश्ता इन दिनों क्रिकेट जगत में चर्चा बना हुआ है। जहां युवा क्रिकेटर सरफराज खान के पिता ने नासूद खान ने अपने बेटे से जुड़ा किस्सा शेयर कर सबको भावुक कर दिया है।

सरफराज के पिता ने शेयर किया किस्सा

सरफराज खान के पिता नौशाद खान ने एक न्यूज पेपर को इंटरव्यू दिया। जहां उन्होंने अपने बेटे से जुड़ा भावुक किस्सा शेयर किया। उन्होंने कहा,‘सरफराज जूनियर क्रिकेट में कई बार अर्जुन तेंदुलकर के साथ खेला। एक दिन नन्हा सरफराज मेरे पास आया और उसने मुझसे कहा अब्बू, अर्जुन कितना नसीबवाला है ना? उसके पिता सचिन तेंदुलकर हैं। उसके पास कार है, आईपैड है, सब कुछ हैं।’

यह सुनकर पिता नौशाद के पास कहने को कुछ नहीं था, वह बिल्कुल शांत थे। उनके पिता ने आगे बताया जब यह घटना घटी मेरे पास तब कहने को कुछ नहीं था, लेकिन थोड़ी ही देर बाद नन्हा सरफराज मेरे पास वापस आया। उसने मुझे जोर से गले लगाया और बोला,

‘मैं अर्जुन से भी ज्यादा नसीबवाला हूं। आप मुझे पूरा दिन देते हो, मेरे साथ रहते हो। लेकिन अर्जुन के पिता यानी सचिन तेंदुलकर ऐसा नहीं कर पाते।’

सरफराज ने भी पिता का किस्सा शेयर किया

सरफराज के पिता यह किस्सा इन दिनों काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। सरफराज इस समय बेहतरीन फॉर्म में भी चल रहे हैं। वें लगातार घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगा रहे हैं। उनके इस प्रदर्शन के पीछे सभी लोग उनके पिता का बहुत बड़ा हाथ मानते हैं। उन्होंने बचपन से लेकर अब तक क्रिकेट पर काफी मेहनत करवाई है।

सरफराज ने भी अपने पिता को लेकर कहते हैं, मेरे पिता मुझे हर दिन 2500 गेंद मारने को कहते थे। ऐसा इसलिए, क्योंकि ऐसा करने से साल के अंत तक वह एक मिलियन गेंद को हिट कर चुके होंगे। और अगर वह ऐसा करते हैं तो वह एक दिन वह अपराजेय या कहें उन्हें आउट करना नामुमिकन हो जाएगा।

सरफराज की इस प्रैक्टिस का असर इन दिनों उनके पर प्रदर्शन भी देखने को मिल रहा है। अब सभी को इंतजार है कि उन्हें कब भारतीय टीम में चुना जाएगा।

0/Post a Comment/Comments