अब कभी क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे ऋषभ पंत! नई रिपोर्ट पढ़कर लगेगा बड़ा झटका

ऋषभ पंत के फैंस और उनके चाहने वालों के लिए बुरी खबर है, और वह यह है कि वह 18 महीने के लिए क्रिकेट से दूर रहेंगे। इसका मतलब यह है कि वह इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के साथ-साथ अगले साल 2024 में होने वाले 20-20 वर्ल्ड कप में भी नहीं खेल सकते हैं।

न्यूज18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह दावा किया गया है कि ऋषभ पंत 6-8 महीने नहीं बल्कि पूरे 18 महीने क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। खबर में बताया गया कि, “ऋषभ पंत कम से कम 18 महीने के लिए क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। वह जून 2024 में होने वाले 20-20 वर्ल्ड कप में भी नहीं खेल पाएंगे।”

यहां देखें ऋषभ पंत के सेहत को लेकर लेटेस्ट जानकारी

गौरतलब है कि दुर्घटना में घायल होने के बाद ऋषभ पंत को देहरादून के अस्पताल में रखा गया था। लेकिन इस साल की शुरुआत में इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने आगे आकर पंत का इलाज कराने की जिम्मेदारी अपने हाथों में ली है। इसके साथ ही उन्हें देहरादून से मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।

ऋषभ पंत की लिगमेंट सर्जरी हुई सफल

ऋषभ पंत की लिगमेंट की जांच करने के बाद यह पता चला है कि उनकी चोट उतनी ही गंभीर है जितनी भारतीय टीम के स्टार और सीनियर ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा की थी। याद हो कि, रवींद्र जडेजा सितंबर, 2022 में खेले गए टी-20 एशिया कप 2022 के दौरान चोटिल हो गए हैं और वह अब तक टीम में वापसी करने के लिए फिट नहीं हुए हैं।

एक्सीडेंट में घायल हुए हैं पंत

दरअसल, 30 दिसंबर 2022 की सुबह भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) दिल्ली से रुड़की जा रहे थे, इस दौरान उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई और उनके साथ बड़ा हादसा हो गया।

दरअसल, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने सुबह करीब 5:30 बजे दिल्ली-देहरादून हाइवे पर मोहम्मदपुर जाट के पास झपकी आ जाने से कार से कंट्रोल खो दिया था, इसके बाद पंत की मर्सडीज कार साइड रेलिंग से टकरा गई थी। हादसे के बाद कार ने तुरंत आग पकड़ ली थी। लेकिन इसके बाद घायल अवस्था में जैसे-तैसे पंत ने कार का शीशा तोड़कर खुद को बाहर निकाला।

0/Post a Comment/Comments