किंग कोहली ने एक बार फिर से किया साबित, कप्तान नहीं है तो क्या हुआ! लीडर आज भी वही हैं


भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच हैदराबाद में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने 12 रनों से शानदार जीत दर्ज की। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 349 रन बनाए थे जवाब में 350 रनों का लक्ष्य न्यूजीलैंड की टीम के सामने था। और एक वक्त न्यूजीलैंड की टीम का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 131 रन हो गया था। लेकिन उसके बाद माइकल ब्रेसवेल और मिचेल सैंटनर के बीच एक रिकॉर्ड तोड़ साझेदारी हुई जिसमें माइकल ब्रेसवेल ने शानदार शतक जड़ा। और एक वक्त ऐसा लगा कि शायद ये मुकाबला माइकल ब्रेसवेल भारत की टीम से छीन लेंगे। लेकिन विराट कोहली का एक गुरु ज्ञान कहीं ना कहीं शार्दूल ठाकुर के काम आ गया और भारतीय टीम ने जीत दर्ज कर ली।

विराट कोहली ने अंतिम ओवर में शार्दुल ठाकुर को दी थी यॉर्कर गेंद डालने की सलाह

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर इस मुकाबले में काफी महंगे साबित हुए। लेकिन उन्हीं के आखिरी विकेट ने कहीं ना कहीं भारत की टीम को जीत दिलाई। शार्दुल ठाकुर ने इस बात का खुलासा किया है कि उन्हें अंतिम ओवर में यॉर्कर गेंद डालने के लिए विराट भाई ने कहा था। यानी एक बार फिर किंग कोहली ने यह साबित किया कि बेशक वह टीम के कप्तान नहीं है लेकिन इस वक्त लीडर वही है।

0/Post a Comment/Comments