अगर आपको स्लिम लड़के चाहिए तो आप फैशन शो में जाएं, सुनील गावस्कर का बड़ा बयान

इस वक्त रणजी ट्रॉफी के मुकाबले लगातार खेले जा रहे हैं। नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन के मैदान पर खेले गए मुकाबले में विदर्भ की टीम ने गुजरात की टीम को 54 रनों पर समेट दिया और शानदार जीत दर्ज कर ली। दरअसल हैरानी वाली बात यह है कि विदर्भ की टीम में गुजरात की टीम के सामने जीत के लिए मात्र 73 रनों का लक्ष्य रखा था जवाब में टीम ने 54 रनों पर उन्हें समेट दिया।

इस तरह से विदर्भ की टीम ने 74 साल पुराना रणजी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। साल 1948-49 में बिहार ने दिल्ली के खिलाफ मात्र 78 रनों का स्कोर डिफेंड किया था। उस मुकाबले में बिहार के टीम में दिल्ली की टीम को 48 रनों पर ऑल आउट कर दिया था और अब यहां पर विदर्भ ने गुजरात की टीम को 54 रनों पर समेट कर शानदार जीत दर्ज की है और एक रिकॉर्ड भी बना लिया है।

विदर्भ की टीम की ओर से इस मुकाबले में आदित्य सरवटे ने मात्र 17 रन देकर 6 विकेट हासिल किए और उनकी इस घातक गेंदबाजी की बदौलत मात्र 73 रनों के स्कोर को विदर्भ की टीम ने डिफेंड किया है।

0/Post a Comment/Comments