लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए भारत पहुंची श्रीलंकाई टीम, यहां देखें पूरा शेड्यूल

भारत के खिलाफ 3 जनवरी से शुरू हो रही तीन मैचों की टी-20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम भारत के लिए उड़ान भर चुकी है। बता दें कि इस बात की जानकारी श्रीलंका क्रिकेट के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर दी गई है।

दोनों ही देशों की टीमों के लिए साल 2023 की यह पहली द्विपक्षीय सीरीज है जिसमें दशुन शनाका की कप्तानी में श्रीलंकाई टीम भारत से भिड़ेगी। हालांकि इस बार भारतीय टीम में कप्तानी में परिवर्तन किए गए हैं।

T20 की कमान इस सीरीज में रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या संभालते हुए नजर आएंगे, जबकि सूर्यकुमार यादव को T20 क्रिकेट के लिए उपकप्तान बनाया गया है। वहीं वनडे सीरीज में खब्बू बल्लेबाज शिखर धवन को शामिल नहीं किया गया है।

श्रीलंका के भारत दौरे का पूरा शेड्यूल:

पहला T20 मुकाबला, 3 जनवरी 2023, मंगलवार, मुंबई शाम 7:00 बजे

दूसरा T20 मुकाबला, 5 जनवरी 2023, गुरुवार पुणे शाम 7:00 बजे

तीसरा T20 मुकाबला, 7 जनवरी 2023, शनिवार राजकोट शाम 7:00 बजे

पहला वनडे मैच, 10 जनवरी 2023, मंगलवार गुवाहाटी दोपहर 2:00 बजे

दूसरा वनडे मैच, 12 जनवरी 2023, गुरुवार कोलकाता दोपहर 2:00 बजे

तीसरा वनडे मैच, 15 जनवरी 2023, रविवार तिरुवंतपुरम दोपहर 2:00 बजे

भारत दौरे के लिए श्रीलंका की टी-20 और वनडे टीम-

दशुन शनाका (कप्तान), पथुम निशंका, दिलशान मदुशंका, कसुन रजीता, नुलानिडू फर्नाडो, डुनिश वेलालेज, प्रमोद मदुशन, अविष्का फर्नाडो, सदिरा समरविक्रमा, कुशल मेंडिस, भानुका राजपक्षे, चरित असलंका, धनंजय डी सिल्वा, वानिंदु हसरंगा, अशेन बंडारा, महेश तीक्ष्णा, जेफरी वांडरसे, चमिका करूणारत्ने, लाहिरू कुमारा और नुवान तुषारा।

श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम:

हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार।

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह।

0/Post a Comment/Comments