भारत को मुश्किल से मिली जीत पर क्या बोले रोहित शर्मा? भारत को विश्व कप जीता सकता है ये खिलाड़ी, कप्तान भी हैं इस अदा पर फिदा


भारत ने न्यूजीलैंड को पहले एकदिवसीय मैच में 12 रन से हरा दिया है. तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त हासिल कर लिया है. इस मैच में भारत ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और स्कोरबोर्ड पर 349 रन लगा दिया. भारत के तरफ से सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार दोहरा शतक जड़ दिया.

इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने भी शानदार फाइट बैक करते हुए 337 रन बनाया, लेकिन वह लक्ष्य से 12 रन दूर रह गई. न्यूजीलैंड के तरफ से ब्रेसवेल ने 140 रनों की पारी खेली, जिस पर भारत के कप्तान रोहित शर्मा बहुत ही प्रभावित हुए हैं.

रोहित शर्मा ने किया ब्रेसवेल की तारीफ

पहले एकदिवसीय मैच में जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में कहा कि, ‘ईमानदारी से कहूं तो जिस तरह से ब्रेसवेल ने बल्लेबाजी की हमें पता था कि यह चुनौतीपूर्ण होगा. वह बैट से बॉल को बेहद क्लीन स्ट्राइक कर रहे थे. उनके 5 विकेट चटकाने के बाद हमें पता था कि अगर हम नहीं फिसले तो मैच में बने रहेंगे, लेकिन यही हुआ. जैसा कि मैंने टॉस के दौरान कहा था, लाइट के नीचे गिरते ओस में गेंदबाजी करना खतरनाक हो सकता है, हम इस चुनौती का सामना करना चाहते थे.’

गिल पर क्या बोले रोहित शर्मा?

भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के दोहरे शतक पर कप्तान रोहित ने कहा, ‘गिल को बल्लेबाजी करते हुए देखना एक शानदार अनुभव था. उन्होंने क्लीन स्ट्राइक किया और कोई हवाई शॉट नहीं खेला. वह जिस तरह की फॉर्म में हैं हम उन्हें श्रीलंका सीरीज से पहले मौके देना चाहते थे. वह शानदार लय में फ्री-फ्लोइंग बल्लेबाजी कर रहे हैं.’

हर फाॅर्मेट में कमाल हैं मोहम्मद सिराज

सिराज के मैच जिताऊ प्रदर्शन पर रोहित ने कहा,‘सिराज कुछ दिनों से खेल के हर फॉर्मेट में शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. वह पूरी ताकत लगाते हैं और उन्हें पूरी तरह से पता है कि वह क्या करना चाहते हैं. यह देखना मजेदार है कि वह किसी भी परिस्थिति में शॉर्ट बॉल ट्राई करने से भी नहीं हिचकते.’

0/Post a Comment/Comments