आपसे जल्द टेस्ट की कप्तानी छीनी जाने वाली है, पत्रकार के सवाल पर भड़के बाबर आजम

 


पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम के बीच शुक्रवार को कराची में खेला जा रहा टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। इस टेस्ट मैच को बचाने में पाकिस्तान की टीम के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद का बड़ा योगदान रहा। सरफराज अहमद ने अपनी शानदार शतककीय पारी की बदौलत इस टेस्ट मैच को एक वक्त तक पाकिस्तान की गिरफ्त में ला दिया था। लेकिन दिन के अंतिम क्षणों में सरफराज अहमद आउट हो गए और पाकिस्तान की टीम को यह मैच ड्रॉ खेलना पड़ा।

टेस्ट मैच खत्म होने के बाद पाकिस्तान की टीम के कप्तान बाबर आजम प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए। वहां बाबर आजम से प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनसे टेस्ट कप्तानी को लेकर सवाल किया गया। जिस पर बाबर आजम भड़क गए। दरअसल पत्रकार ने बाबर आजम से कहा कि आपसे बहुत जल्द टेस्ट की कप्तानी भी छीन ली जाने वाली है। इस पर बाबर आजम ने ये जवाब दिया है।

बाबर आजम ने पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि ” सर ये आपको पता होगा कि किसकी कप्तानी किसको दी जाने वाली है। मुझे इस चीज का इल्म नहीं है। मेरा काम है परफॉर्म करना और टीम से परफॉर्मेंस लेना।

0/Post a Comment/Comments